ETV Bharat / city

लक्ष्मी नगर में युवक की गोली मारकर हत्या, शक के घेरे में मृतक के दाे दाेस्त

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 7:14 AM IST

लक्ष्मी नगर के रहने वाले अनस की गाेली मारकर हत्या कर दी गयी. मरने से पहले उसने फोन कर अपने मामा को बताया था कि उसे गोली मार दी गई है. कड़कड़डूमा हेडगेवार अस्पताल ले जाया जा रहा है. जब तक परिवार के लोग हेडगेवार अस्पताल पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी.

मृतक
मृतक

नई दिल्ली: लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Ramesh Park) कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान अनस के रूप में हुई. वह लक्ष्मी नगर का रहने वाला था. मधु विहार में फोटो फ्रेम की दुकान (Madhu Vihar photo frame shopkeeper) चलाता था.

अनस के पिता असलम ने बताया कि रविवार को दुकान बंद करने के बाद बेटा रमेश पार्क में ही रहने वाले अपने दोस्त इसरार के घर चला गया था. सोमवार सुबह अनस ने फोन कर अपने मामा शाकिब को बताया कि उसे गोली मार दी गई है. उसे कड़कड़डूमा के हेडगेवार अस्पताल ले जाया जा रहा है. जब तक वे लोग हेडगेवार अस्पताल पहुंचे, अनस की मौत हो चुकी थी. अनस के पिता का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उन्हें नहीं पता कि उसे किस वजह से गोली मारी गई है.

लक्ष्मी नगर में युवक की गोली मारकर हत्या.

इसे भी पढ़ेंः गाेकुलपुरीः बदमाशों ने दुकान में घुस कर दुकानदार को मारी गोली

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. अनस के परिजनों ने हत्या के लिए उसके दोस्त इसरार और समीर पर शक जताया है. इनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसरार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. रमेश पार्क में रहकर पढ़ाई करता है.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.