ETV Bharat / city

ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, गुस्साए शख्स ने अपनी ही बाइक में लगा दी आग

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 10:56 AM IST

दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन पार्क थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां बाइक का चालान कटने से नाराज युवक ने अपनी बाइक में ही आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने बाइक मालिक को हिरासत में ले लिया.

delhi traffic Police challaned bike
युवक ने बाइक को किया आग के हवाले

नई दिल्ली: नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद से जहां नियम का उल्लंघन करने वालों से ज्यादा जुर्माना वसूला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कई अजीबोगरीब मामले भी सामने आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली के चितरंजन पार्क से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां बाइक का चालान कटने से नाराज युवक ने बाइक को आग के हवाले कर दिया.

चालान कटा तो शख्स ने अपनी ही बाइक में लगाई आग


ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बुझाई आग
दरअसल चितरंजन पार्क क्षेत्र के सावित्री सिनेमा के पास ट्रैफिक पुलिस ने बगैर हेलमेट लगाए बाइक चलाने वाले एक युवक को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान वो पेपर नहीं दिखा पाया तो पुलिस ने उसका चालान कर दिया. युवक के भाई ने बताया कि गुस्से में आकर उसने बाइक में आग लगा दी.हालांकि इस वारदात के बाद पुलिस ने बाइक मालिक युवक को हिरासत में ले लिया और कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

Intro:
दिल्ली के सीआर पार्क थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आई है जब एक बाइक सवार युवक को ट्रैफिक पुलिस ने हैमलेट नहीं होने के कारण रोक कर चालान किया तो गुस्साए युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दि हालांकि समय रहते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बाइक की आग को बुझा दिया तब तक बाइक काफी हद तक जल चुकी थी ।



Body:चालान कटने पर युवक ने लगाई अपनी मोटरसाइकिल में आग


जानकारी के अनुसार बुधवार को नए साल के पहले दिन एक बाइक सवार को ट्रैफिक पुलिस ने हैमलेट नहीं होने के कारण रोका और चालान कर दिया इसी से गुस्साए युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी चौंकाने वाला ये मामला सीआर पार्क इलाके में सावित्री सिनेमा के पास का है, जब ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट लगाकर चल रहे इस बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका और जब उससे गाड़ी के पेपर तो वो पेपर नहीं दिखा पाया तो ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का चालान काट दिया इसी बात से नाराज युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी ।

जानकारी के अनुसार इस बाइक को एक युवक चला रहा था, युवक के भाई ने बताया कि पुलिस कर्मियों चलान काट दी थी जिसके बाद भाई ने गुस्से में गाड़ी में आग लगा दी ।

बाईट- अमृत कुमार (बाइक मालिक का भाई)

Conclusion:हालांकि इस वारदात के बाद पुलिस ने गाड़ी मालिक युवक को हिरासत में ले लिया और कानूनी कार्रवाई कर रही है लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर दिल्लीवालों के ग़ुस्से को लेकर सवाल खड़ा होता है कि दिल्लीवालों में किस कदर गुस्सा भरा हुआ है।
Last Updated : Jan 2, 2020, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.