सिलेंडर के दाम बढ़ने पर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : May 8, 2022, 9:47 AM IST

युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी के विरुद्ध भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि देश कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है इसे तुरंत वापस लिया जाय.

नई दिल्ली: रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी के विरुद्ध भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि देश कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही दिल्‍ली में LPG सिलेंडर का भाव अब 999.50 हो गया है. जनता सरकार से पूछ रही है कि क्या यही हैं वो अच्छे दिन जिसका सपना दिखाया गया था? प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव, राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि मोदी सरकार ने गैस सब्सिडी को ख़त्म करके गरीब व मध्यम वर्ग पर कुठाराघात किया है. 2012-13 में कांग्रेस सरकार में LPG सब्सिडी 39,558 रुपये करोड़ थी. 2013-14 में कांग्रेस सरकार ने 46,458 करोड़ रुपये गैस सब्सिडी दी जिसे मोदी सरकार ने 2015-16 में 18 करोड़ रुपये और 2016-17 से जीरो कर दिया. भाजपा राज में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर ढाई गुणा हो चुका है. रसोई गैस मध्यम व गरीब आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी है. आज जनता कह रही है- लौटा दो वो 'सच्चे-सस्ते दिन', नहीं चाहिए जुमलों वाले 'अच्छे दिन'.

रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि 'चुनावजीवी सरकार' का खेल जनता अच्छे से समझ रही है. देश में महंगाई बेकाबू है क्योंकि सरकार की मंशा और नीयत साफ नहीं है. उन्होंने मांग की कि एलपीजी गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेकर देशवासियों को राहत दी जाए. एलपीजी गैस की कीमतों को 2014 के स्तर पर लेकर आया जाए.

इसे भी पढ़ें: LPG सिलेंडर की दरों में इजाफा, आम जनता झेल रही महंगाई की मार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.