ETV Bharat / city

लोगों के दिलों में जिंदा है किसान आंदोलन : योगेंद्र यादव

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:46 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसानों ने आज (27 सितंबर) भारत बंद करने का एलान किया था. इसी कड़ी में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और शुरुआत से किसान आंदोलन से जुड़े रहे योगेंद्र यादव ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर हमला बोला.

yogendra yadav reaction on bharat bandh on agriculture law
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष यादव

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया. किसानों ने दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान कृषि कानून के विरोध में आंदोलन किया. इस भारत बंद को कांग्रेस सहित कई पार्टियों ने अपना समर्थन दिया. इसी कड़ी में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और शुरुआत से किसान आंदोलन से जुड़े रहे योगेंद्र यादव ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर हमला बोला.

योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान आंदोलन आज पूरे देश में फैल गया है. यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो यह कहते थे कि किसान आंदोलन केवल एक ही जगह पर हो रहा है, लेकिन आज कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बंगाल और महाराष्ट्र में भी किसान इस आंदोलन से जुड़ रहे. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को भारत बंद बुलाया गया. देश भर के किसानों ने बंद का समर्थन किया है. साथ ही यह केंद्र सरकार को जवाब है, जो सोचती है कि किसान अकेले हैं और केवल एक ही जगह पर यह आंदोलन हो रहा है.

भारत बंद पर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष

ये भी पढ़ें : राकेश टिकैत बोले- सफल रहा 'भारत बंद', जनता का मिला समर्थन

योगेंद्र यादव ने कहा कि आंदोलन आज पूरे देश में फैल गया है. पूरे देश के किसान एकजुट हैं. एक संगठनात्मक शक्ति उभर कर सामने आई है और बेहद ही शांतिपूर्ण तरीके से किसान पिछले 10 महीनों से अपना आंदोलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'भारत बंद' सफल, अगला मिशन यूपी-उत्तराखंड चुनाव : एआईकेएस अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.