ETV Bharat / city

तिहाड़ जेल में सुशील कुमार की आंखों से छलके आंसू, रेसलर रवि दहिया की हार से हुआ दुखी

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 6:46 AM IST

तिहाड़ जेल में बंद रेसलर सुशील कुमार ने ओलंपिक में रवि दहिया का कुश्ती का खेल देखा. रवि दहिया की हार पर सुशील कुमार की आंखों से आंसू छलक आए. दरअसल सुशील ने दावा किया था कि ओलंपिक में रवि दहिया गोल्ड मैडल लेकर आएगा.

सुशील कुमार
सुशील कुमार

नई दिल्ली: हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल संख्या दो में बंद सुशील पहलवान गुरुवार को रो पड़ा. उसके रोने का कारण बना ओलंपिक में खेला गया रवि दहिया का कुश्ती मैच. यह मैच जब रवि हारा तो सुशील की आंखों से आंसू छलक पड़े. रवि दहिया को उसने कुश्ती के दांव पेंच सिखाये हैं. इतना ही नहीं उसने दावा किया था कि रवि ओलंपिक से पदक लेकर आएगा. लेकिन आज जब रवि के हाथ से गोल्ड मेडल फिसला तो सुशील भी दुखी हो गया.


जानकारी के अनुसार छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर धनखड़ की हत्या के मामले में सुशील मुख्य आरोपी है. वह बीते जून महीने से तिहाड़ जेल संख्या दो में बंद है. बीते जुलाई महीने में उसने तिहाड़ जेल प्रशासन से टीवी की मांग की थी. उसने तर्क दिया था कि वह एक खिलाड़ी है और उसे ओलंपिक खेल देखने हैं. ओलंपिक प्रतियोगिता से उसे यह पता चलेगा कि पहलवानी की दुनिया में आखिरकार किस तरह की घटनाएं हुई हैं. इससे वह खुद को अपडेट रख सकेगा. उसकी इस मांग को जेल प्रशासन ने मान लिया था. उसके लिए जेल संख्या दो में एक टीवी का इंतज़ाम किया गया था जिस पर वह ओलंपिक खेल देखता है.


ये भी पढ़ें- Ravi Wins Silver : पहलवान दहिया पर इनामों की बौछार, मिलेंगे ₹ 4 करोड़

गुरुवार को दोपहर से ही वह कुश्ती का मैच देखने के लिए उत्सुक था. इसकी वजह थी रवि दहिया. रवि को सुशील ने ओलंपिक के लिए तैयार किया था. उसका दावा था कि रवि दहिया उससे भी एक कदम आगे निकलेगा. लेकिन इस मैच में रूसी पहलवान से रवि दहिया की हार हो गई. इसके चलते रवि को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. लेकिन स्क्रीन पर मैच देख रहा सुशील उसकी हार से काफी दुखी हो गया. उसकी आँखों से आंसू छलक आये. उसे उम्मीद थी कि रवि इस मैच में गोल्ड मेडल जीतेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसकी वजह से जेल में सुशील काफी निराश नजर आया.

ये भी पढ़ें- पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal


सुशील के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीते सोमवार को अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. 170 पेज के इस आटोपपत्र में सुशील को वारदात का मुख्य आरोपी बनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि अदालत जल्द ही इस मामले में आरोपपत्र पर संज्ञान ले सकती है. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस मामले में सुशील के कुछ सहयोगी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.