इस्कॉन में धूमधाम से मनाया जा रहा विश्व हरिनाम महोत्सव

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 5:49 PM IST

धूमधाम से मनाया जा रहा विश्व हरिनाम महोत्सव

द्वारका इस्कॉन में धूमधाम से विश्व हरिनाम महोत्सव मनाया जा रहा है. 17 सितंबर से 23 सितंबर तक मनाए जा रहे इस महोत्सव में लाखों लोग "हरि नाम संकीर्तन" करते हुए इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं.

नई दिल्ली : विश्व हरिनाम महोत्सव 2021 की सफलता के बाद, इस साल भी पूरी दुनिया में "वर्ल्ड होली नेम" (हरिनाम महोत्सव) का आयोजन किया गया है. 17 सितंबर से 23 सितंबर तक मनाए जा रहे इस महोत्सव में लाखों लोग "हरि नाम संकीर्तन" करते हुए इसमें हिस्सा ले रहे हैं. द्वारका इस्कॉन में भी धूमधाम से महोत्सव को मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : इस्कॉन टेंपल में रविवार को मनाया गया हरि नाम उत्सव, सैकड़ों लोगों ने लिया भाग


इस्कॉन कीर्तन मंत्रालय एक बार फिर से हरिनाम की दिव्य ध्वनियों में बंधकर एक चुनौतीपूर्ण और रोग ग्रस्त विश्व के भय को शांत करने के लिए यह स्थान प्रदान कर रहा है. इस्कॉन कीर्तन मंत्रालय ने इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान कई आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. इनमें मंदिरों और केंद्रों के साथ ही उम्र, राष्ट्रीयता या भक्त की स्थिति से परे व्यक्तियों और समूहों की भागीदारी शामिल है.

धूमधाम से मनाया जा रहा विश्व हरिनाम महोत्सव
अपने गुरु महाराज श्रील भक्ति सिद्धान्त सरस्वती ठाकुर की आज्ञा पर सभी को भगवान के पवित्र नाम का लाभ पहुंचाने के लिए श्रील प्रभुपाद 17 सितम्बर 1965 को अमेरिका पहुंचे थे. इसलिए प्रतिवर्ष 17 से 23 सितम्बर तक इस्कॉन पूरे विश्व भर में विश्व हरिनाम उत्सव के रूप में मनाता है. विश्व हरिनाम की आकर्षक गतिविधियों में, पवित्र हरिनाम की गोष्ठी तथा लघु नाटकों का आयोजन, दैनिक कीर्तन या कीर्तन मेला, 24 घंटे हरिनाम जप, अंतर-धार्मिक कार्यक्रम - कीर्तन और अन्य धर्मों / आस्थाओं के धर्म गुरुओं के साथ गोष्ठी, पवित्र हरिनाम के साथ पदयात्रा, मंदिरों के माध्यम से विश्व हरिनाम महोत्सव की छवियों/ लघु चलचित्र / तथा अन्य गतिविधियां शामिल हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.