ETV Bharat / city

शराब ठेके के विरोध में निकाला मशाल जुलूस, भारी तादाद में महिलाएं शामिल

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 1:34 PM IST

दिल्ली सरकार की नई आबकारी निती के तहत खोले जा रहे ठेके के विरोध में मंडावली इलाके के कृष्णा पूरी में लोगों ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध किया.

शराब ठेके के विरोध में निकाला मशाल जुलूस
शराब ठेके के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

नई दिल्ली : मंडावली इलाके के कृष्णा पूरी में खोले जा रहे शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. इस मशाल जुलूस में क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

आपको बता दें कि पांडव नगर वार्ड अंतर्गत मंडावली के कृष्णापुर गली नंबर 1 में नई शराब की नीति के तहत खोले जा रहे शराब के ठेके का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. 2 महीने से ज्यादा समय से शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय महिलाएं धरने पर बैठे हैं. शराब के ठेके खोलने को लेकर क्षेत्र के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीती रात मशाल जुलूस निकालकर शराब के ठेके का विरोध जताया और ठेके नहीं खोलने की मांग की.

शराब ठेके के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि नई आबकारी नीति के तहत रिहाइशी इलाकों में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं. कृष्णा पूरी में जहां ठेके खोले जा रहें है, उसके आसपास रिहाइशी कॉलोनियां हैं. इसके बावजूद यहां शराब के ठेके खोलने की इजाजत दिल्ली सरकार की तरफ से दी गई है. ठेका खोलने से यहां पर रहना मुश्किल हो जाएगा. छोटे बच्चों पर इसका गलत असर पड़ेगा. बच्चियों और महिलाओं के लिए रहना दूभर हो जाएगा. ऐसे में उनकी मांग है कि दिल्ली सरकार को इस ठेके का लाइसेंस रद्द करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.