ETV Bharat / city

पानी के लिए मटका फोड़ प्रदर्शन, आप विधायक के कार्यालय के बाहर भी विरोध

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 5:13 PM IST

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन

दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर पटेल नगर की महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना था कि पिछले छह महीने से पानी की समस्या बनी हुई है. वहीं अब बिजली संकट भी उत्पन्न हो गया है. वहीं पूर्व महापौर ने भी इसी समस्या को लेकर सदर बाजार के विधायक के कार्यालय के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन किया.

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली में पटेल नगर के बलजीत नगर में पानी की समस्या को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन और चक्का जाम किया. महिलाओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और सड़क पर बैठ गईं. इस कारण वहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि पिछले कई महीनों से यहां पर पानी का जबरदस्त संकट है. कई बार विधायक और जल बोर्ड के अधिकारियों से मिलने के बावजूद पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया.

बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि पिछले छह महीनों से यहां पानी नहीं आ रहा है और हमें पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. इस कारण हम सबने रोड पर उतरकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया. हम दिल्ली सरकार को चेतावनी देते हैं कि वह इन समस्याओं को जल्दी दूर करें नहीं तो आगामी चुनाव में परिणाम बुरे होंगे. वहीं अन्य महिलाओं का कहना है कि पानी संकट के साथ-साथ बिजली संकट भी शुरू हो गया है. उनका कहना था कि वोट मांगने तो नेता आते हैं, लेकिन पानी की समस्या देखने कोई नहीं आता.

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन



वहीं, सेंट्रल दिल्ली के शास्त्रीनगर क्षेत्र में आज पूर्व महापौर जय प्रकाश ने हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ सदर बाजार विधानसभा से विधायक सोमदत्त के कार्यालय के बाहर पानी आपूर्ति को लेकर मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार मुफ्त पानी देने का वादा करते हैं, मगर नागरिकों को पानी ही उपलब्ध नहीं है. आज सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.

पानी की समस्या को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में प्लास्टिक बैन का दिख रहा असर, कपड़े-जूट के थैले लेकर पहुंच रहे लोग

जय प्रकाश ने बताया कि दिल्ली में 1150 एमजीडी साफ पीने के पानी की आवश्यकता है, मगर पिछले आठ साल में केजरीवाल सरकार दिल्ली में 100 एमजीडी पानी भी बढ़ाने में नाकाम रही है. उन्होंने बताया कि जितना भी पानी दिल्लीवासियों को उपलब्ध होता है, उसमें से 30% तो सिर्फ लीकेज के कारण बर्बाद हो जाता है. केजरीवाल सरकार सिर्फ नागरिकों को साफ पानी उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है. वहीं वह पानी की बर्बादी रोकने में भी नाकाम रही है.

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.