ETV Bharat / city

महिला पुलिसकर्मी कड़ी धूप में अनाउंसमेंट कर लोगों को कर रही हैं जागरूक

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:42 PM IST

कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन के बाद पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पहले दिन से तैनात है. इसी कड़ी में द्वारका इलाके के भरत विहार में कड़ी धूप में भी महिला पुलिसकर्मियों की टीम अनाउंसमेंट करती हुई नजर आई.

Bharat Vihar area
महिला पुलिसकर्मी

नई दिल्ली: लॉकडाउन को भले ही 35 दिन हो गए हैं लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों में अभी भी वही जोश खरोश नजर आ रहा है. द्वारका इलाके के भरत विहार में भी ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जिसमें कड़ी धूप के बीच भी द्वारका में महिला पुलिसकर्मियों की टीम माइक के जरिए अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक करती हुई नजर आई.

महिला पुलिसकर्मी कड़ी धूप में कर रही अनाउंसमेंट


पैदल घूमकर कर रहे हैं जागरूक

भरत विहार की एक कॉलोनी में किस तरह महिला पुलिसकर्मियों की टीम लगातार पैदल घूमकर लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस के अनुसार वह लोगों को हर माध्यम से जागरूक करने की कोशिश कर रही है. ताकि, लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रहें. लेकिन फिर भी लोग पुलिस की बात और उनके निर्देश को दरकिनार करते हुए और बार-बार नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.


इसलिए महिला पुलिस कर्मियों की टीम ने लोगों को बताया कि लॉकडाउन कब तक है, इसके नियम कानून क्या है और इसका उल्लंघन करने पर सजा का क्या प्रावधान है. इसके बारे में भी जानकारी दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.