ETV Bharat / city

महिलाओं ने सुनी करवा चौथ की कथा, पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा करवा चौथ का त्योहार

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 8:31 PM IST

करना चौथ का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. वहीं दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में महिलाओं ने करवा चौथ की कथा सुनी. आप भी सुनिए महिलाओं ने क्या कुछ कहा...

women-listen-karva-chauth-vrat-katha
women-listen-karva-chauth-vrat-katha

नई दिल्ली: पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत करती हैं. ये पूरे दिन निर्जला व्रत किया जाता है, और शाम को कथा सुनने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही यह व्रत पूजा होता है. रविवार को पूरे उत्साह और जोश के साथ महिलाएं यह त्योहार मना रही हैं, और इस बार कोरोना के मामले कम हो जाने के बाद महिलाओं ने एकत्रित होकर एक साथ यह त्योहार मनाया.

दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में महिलाओं ने करवाचौथ का त्योहार मनाया. जहां पिछले साल कोरोना के चलते महिलाएं केवल अपने अपने घरों में ही यह त्योहार मना रहीं थीं, वहीं इस बार एक साथ एकत्रित होकर पूजा की और करवा चौथ की कथा सुनी है, पिछले करीब 44 सालों से करवा चौथ का त्योहार मना रही कांता शर्मा ने बताया कि हर बार उनके घर पर तमाम महिलाएं एकत्रित होकर कहानी सुनती हैं, पूजा करते हैं लेकिन पिछले साल ऐसा नहीं हो पाया हालांकि सभी ने अपने घरों में पूजा की क्योंकि पूजा तो करनी होती है, जिसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर यह व्रत पूरा किया गया.

महिलाओं ने सुनी करवा चौथ की कथा.

पढ़ें: कोरोना का असर: करवा चौथ पर महिलाओं के पसंदीदा चूड़ी बाजार से रौनक गायब

इसके साथ ही करवा चौथ का व्रत करने वाली सीमा ने कहा कि पिछली बार कोरोना के डर के चलते अपने घर पर ही त्योहार मनाया था, बाहर जाने में भी डर लगता था इसके साथ ही पिछले 23 सालों से करवा चौथ मना रही, सुनीता ने कहा कि उनके लिए करवा चौथ का त्योहार बेहद खास होता है. महिलाओं के लिए सबसे बड़ा त्योहार है, जिसके लिए साल भर तैयारी होती है, नए कपड़ों से लेकर साज शृंगार और पूजा की पूरी तैयारी की जाती है और पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर व्रत किया जाता है.

पढ़ें: सूना पड़ा है कनॉट प्लेस का मेहंदी बाजार, करवा चौथ पर यहां दूर-दूर से आती हैं महिलाएं

इसके साथ ही अपना पहला करवा चौथ मना रही पिंकी ने कहा कि पूरे दिन निर्जला व्रत रखना होता है, हालांकि बहुत उत्साह रहता है और भूख प्यास का भी नहीं पता लगता और हर एक महिला केवल यही प्रार्थना करती है, कि उसके पति की लंबी आयु हो वह पूरी तरीके से स्वस्थ रहें और पति पत्नी का रिश्ता मजबूत हो. वहीं पूरे दिन व्रत करने के बाद शाम को महिलाओं को चांद निकलने का इंतजार रहता है, पूनम ने बताया कि बस चांद निकलने का इंतजार है. वही सिमरन कौर ने कहा कि त्योहार के लिए एक शादीशुदा महिला दुल्हन की तरह तैयारी करती है, साल भर इस त्योहार का इंतजार रहता है वही अपना चौथा करवा चौथ मना रही नेहा ने कहा कि त्योहार को लेकर बहुत उत्साहित हैं, आज के दिन पति अपनी पत्नी को तोहफा भी देते हैं जिसका इंतजार रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.