ETV Bharat / city

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 8 महिलाओं ने की जीत हासिल, सभी AAP उम्मीदवार

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 12:55 PM IST

आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी 9 में से 8 महिलाओं ने जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने कुल 24 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे. कांग्रेस ने सर्वाधिक 10 महिलाओं को टिकट दिया था.

women candidates win delhi assembly election all from AAP
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 8 महिलाओं ने मारी बाजी

नई दिल्ली: 11 फरवरी को दिल्ली की 70 सीटों के लिए नतीजे आने के बाद विधायक का ऐलान हो चुका है. और इस बार दिल्ली विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या बढ़ी है, जहां इस बार हमने देखा था कि महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में बढ़-चढ़कर उतरी थी, वहीं 70 में से 8 सीटों पर महिला प्रत्याशियों ने अपनी जगह सुनिश्चित की है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 8 महिलाओं ने मारी बाजी

इन महिला उम्मीदवारों ने दिग्गजों को पछाड़ा-

⦁ मंगोलपुरी से राखी बिरला के सामने बीजेपी के कर्म सिंह कर्मा और कांग्रेस के राजेश लिलोठिया मैदान में थे लेकिन इन दोनों पुरुष प्रत्याशियों को हराकर मंगोलपुरी सीट पर अपना कब्जा जमाया है.

⦁ पालम से भावना गौड़ ने बीजेपी के विजय पंडित और कांग्रेस आरजेडी गठबंधन के प्रत्याशी निर्मल कुमार को हराया है.

⦁ शालीमार बाग पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी वंदना कुमार ने बीजेपी की रेखा गुप्ता और कांग्रेस के जेएस गोयल को टक्कर देकर एक बार फिर से इस सीट पर अपना कब्जा किया है.

⦁ कालकाजी से आतिशी जीती. इसके अलावा आर के पुरम से विधायक प्रमिला टोकस ने जीत दर्ज की है.

⦁ राजौरी गार्डन सीट से धनवंती चंदेला ने चुनाव जीता है.

⦁ हरि नगर सीट से राजकुमारी ढिल्लों ने जीत दर्ज की है.

⦁ त्रिनगर सीट से प्रीति तोमर ने 10710 वोटों से जीत हासिल की है.

सभी जीती हुई प्रत्याशी आम आदमी पार्टी से थी. इस बार आम आदमी पार्टी ने 9 प्रत्याशियों को टिकट दिया था, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है. वहीं अगर कुल महिला प्रत्याशियों की बात की जाए तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में 79 महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी थी, जिसमें से 8 ने विधानसभा में अपनी जगह सुनिश्चित की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.