ETV Bharat / city

पुलिस के सहयोग से वूमेनाइट NGO ने रघुवीर नगर में किया राशन किट का वितरण

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 3:14 PM IST

वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर की जेजे कॉलोनी में रह रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दिल्ली पुलिस और वूमेनाइट एनजीओ ने मिलकर आज 300 ड्राई राशन किट का वितरण किया.

Womanite NGO distributes ration kit in Raghuveer Nagar in collaboration with police during lockdown
एनजीओ ने रघुवीर नगर में राशन किट का वितरण किया

नई दिल्ली: राजधानी के वेस्ट दिल्ली में रघुवीर नगर की जेजे कॉलोनी में रह रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दिल्ली पुलिस और वूमेनाइट एनजीओ ने मिलकर आज 300 ड्राई राशन किट का वितरण किया. जिसमे एनजीओ के फाउंडर हर्षित गुप्ता और राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ अनिल शर्मा ने अपने हाथों से गरीब और जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए.

एनजीओ ने रघुवीर नगर में राशन किट का वितरण किया


राशन किट का वितरण कर रही है पुलिस

राजौरी गार्डन एसएचओ अनिल शर्मा ने बताया कि यह इलाका राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रघुवीर नगर का है. जहां गरीब लोग टेंट लगाकर सड़क के किनारे ही रह रहे हैं और उनके पास जीवन यापन करने के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं है. इसलिए राजौरी गार्डन पुलिस वूमेनाइट एनजीओ के साथ मिलकर यहां रहने वाले 300 गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित कर रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद से ही उनकी पुलिस टीम विभिन्न एनजीओ के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम कर रही है.


रोजाना जरूरतमंदों को राशन किट

वहीं एनजीओ के फाउंडर हर्षित गुप्ता ने बताया कि उनका एनजीओ लॉकडाउन लगने के बाद से ही जरूरतमंद और गरीबों की सहायता के लिए रोजाना राशन किट वितरित कर रहा है. जिसमें आटा, चावल, तेल, दाल ये सभी जरूरी सामान शामिल हैं.


महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित कर रहा एनजीओ

वहीं हर्षित गुप्ता ने यह भी बताया कि उनकी संस्था महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड भी वितरित कर रही है. जो कि महिलाओं के लिए काफी जरूरी है. हर्षित ने बताया कि उनके एनजीओ का यह लक्ष्य है कि वह 30 अप्रैल तक पूरी दिल्ली में एक लाख से ज्यादा सैनिटरी पैड का वितरण कर सकें. वहीं पुलिस ने इस दौरान एनजीओ और लोगों के जरिए उनका सहयोग करने के लिए उन्हें धन्यवाद कर रही है और उनकी सराहना भी कर रही है कि वह लोग ऐसे मुश्किल समय में देश की मदद कर रहे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी के वेस्ट दिल्ली में रघुवीर नगर की जेजे कॉलोनी में रह रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दिल्ली पुलिस और वूमेनाइट एनजीओ ने मिलकर आज 300 ड्राई राशन किट का वितरण किया. जिसमे एनजीओ के फाउंडर हर्षित गुप्ता और राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ अनिल शर्मा ने अपने हाथों से गरीब और जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए.

एनजीओ ने रघुवीर नगर में राशन किट का वितरण किया


राशन किट का वितरण कर रही है पुलिस

राजौरी गार्डन एसएचओ अनिल शर्मा ने बताया कि यह इलाका राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रघुवीर नगर का है. जहां गरीब लोग टेंट लगाकर सड़क के किनारे ही रह रहे हैं और उनके पास जीवन यापन करने के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं है. इसलिए राजौरी गार्डन पुलिस वूमेनाइट एनजीओ के साथ मिलकर यहां रहने वाले 300 गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित कर रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद से ही उनकी पुलिस टीम विभिन्न एनजीओ के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम कर रही है.


रोजाना जरूरतमंदों को राशन किट

वहीं एनजीओ के फाउंडर हर्षित गुप्ता ने बताया कि उनका एनजीओ लॉकडाउन लगने के बाद से ही जरूरतमंद और गरीबों की सहायता के लिए रोजाना राशन किट वितरित कर रहा है. जिसमें आटा, चावल, तेल, दाल ये सभी जरूरी सामान शामिल हैं.


महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित कर रहा एनजीओ

वहीं हर्षित गुप्ता ने यह भी बताया कि उनकी संस्था महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड भी वितरित कर रही है. जो कि महिलाओं के लिए काफी जरूरी है. हर्षित ने बताया कि उनके एनजीओ का यह लक्ष्य है कि वह 30 अप्रैल तक पूरी दिल्ली में एक लाख से ज्यादा सैनिटरी पैड का वितरण कर सकें. वहीं पुलिस ने इस दौरान एनजीओ और लोगों के जरिए उनका सहयोग करने के लिए उन्हें धन्यवाद कर रही है और उनकी सराहना भी कर रही है कि वह लोग ऐसे मुश्किल समय में देश की मदद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.