महिला तस्कर को कस्टम टीम ने दबोचा, 13 लाख 73 हजार रुपए का सोना बरामद

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:45 PM IST

268.400 ग्राम सोना बरामद

हैदराबाद कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने सोने की तस्करी की सूचना के आधार पर फ्लाइट नंबर 6E-025 से दुबई से हैदराबाद पहुंची एक संदिग्ध महिला हवाई यात्री को विस्तृत जांच के लिए रोका. महिला की तलाशी में उसके पास से 268.400 ग्राम सोने के पेस्ट के दो पाउच बरामद किए गए.

नई दिल्ली: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 268.400 ग्राम सोना बरामद किया गया है. जिसे पेस्ट के रूप में तस्करी कर दुबई से हैदराबाद तक लाया गया था.



दिल्ली मुख्यालय के कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, हैदराबाद कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने सोने की तस्करी की सूचना के आधार पर फ्लाइट नंबर 6E-025 से दुबई से हैदराबाद पहुंची एक संदिग्ध महिला हवाई यात्री को विस्तृत जांच के लिए रोका. महिला की तलाशी में उसके पास से सोने के पेस्ट के दो पाउच बरामद किए गए. जिसे महिला अपनी पीठ पर चिपकाए हुए टेप के अंदर छुपा कर तस्करी कर हैदराबाद पहुंची थी.

ये भी पढ़ें : मुंबई एयरपोर्ट पर 56 करोड़ की हेरोइन के साथ अफ्रीकी यात्री गिरफ्तार

सोने के पेस्ट को एक्सट्रेक्ट करने पर 24 कैरेट शुद्धता वाला 268.400 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 13 लाख 73 हजार रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. मामले में कस्टम की टीम ने बरामद गोल्ड को कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. महिला को तस्करी के आरोप हिरासत में लेकर कस्टम की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

268.400 ग्राम सोना बरामद
268.400 ग्राम सोना बरामद

दो करोड़ 36 लाख का अमेरिकी डॉलर बरामद, त्रिची कस्टम ने पकड़ा


त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने इंटेलिजेंस से विदेशी मुद्रा की तस्करी की सूचना के आधार पर कार्रवाई में तीन हवाई यात्रियों के पास से तीन लाख एक हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किया है. आरोपी यात्री बरामद अमेरिकी डॉलर की तस्करी कर त्रिची से सिंगापुर जाने वाले थे.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, त्रिची कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम को इंटेलिजेंस से फॉरेन करेंसी की तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम की टीम ने सिंगापुर जा रहे तीन संदिग्ध हवाई यात्रियों को विस्तृत जांच के लिए रोका. उनके सामान की विस्तृत तलाशी में, उनके चेक-इन बैग में छुपा कर रखे गए तीन लाख एक हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में दो करोड़ 36 लाख 88 हजार रुपए से ज्यादा है.

बरामद अमेरिकी डॉलर को जब्त कर कस्टम की टीम ने हवाई यात्रियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में वे इतनी मात्रा में विदेशी मुद्रा के उनके पास होने के संबंध में कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं दे पाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.