ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री शाहनवाज़ हुसैन पर रेप का मामला दर्ज कराने के लिए महरौली थाने पर प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:25 AM IST

Woman Protest at Mehrauli Police Station For Rape FIR Against Former Minister Shahnawaz Hussain
पूर्व मंत्री शाहनवाज़ हुसैन पर रेप का मामला दर्ज कराने के लिए महरौली थाने पर प्रदर्शन

महरौली थाने पर प्रदर्शन करके महिलाओं ने शाहनवाज़ हुसैन पर रेप का मामला दर्ज कराने की कोशिश की. हालांकि पुलिस इस मामले में आनाकानी कर रही है और आदेश की कॉपी मिलने के बाद मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार में मंत्री रहे शाहनवाज़ हुसैन पर रेप का मामला (Rape FIR Against Former Minister Shahnawaz Hussain) दर्ज कराने के लिए पीड़ित महिला एवं उसके साथ दर्जनों महिलाओं ने महरौली थाने के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन (Woman Protest at Mehrauli Police Station) किया. महिलाओं का कहना है कि दोपहर से थाने के चक्कर काटने के बाद रात में प्रदर्शन करने के मजबूर होना पड़ा क्योंकि महिलाओं की फरियाद सुनने के बजाय पुलिस के अधिकारी नेताओं व अपने आला अफसरों से बात कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले में साफ तौर पर कुछ कहने के बजाय आदेश की कॉपी मिलने के बाद मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

पूर्व मंत्री शाहनवाज़ हुसैन पर रेप का मामला दर्ज कराने के लिए महरौली थाने पर प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि मामला 2018 अप्रैल महीने का है. पीड़ित महिला का आरोप है कि शाहनवाज़ हुसैन ने उसे छतरपुर के एक फार्म हाउस में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया. पीड़ित महिला ने जब इसकी शिकायत महरौली थाने में की तो उस पर FIR नहीं दर्ज हुयी. उसके बाद महिला ने अपनी शिकायत उस समय के दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से की. लेकिन उसे वहां से भी इंसाफ नहीं मिला और दिल्ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया. बाद में थक हार कर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और साकेत कोर्ट में अर्जी दी. बाद में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आरोपी पर दिल्ली पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया. लेकिन कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरोपी शाहनवाज़ हुसैन ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी देकर मामले में स्टे ले लिया. काफी लम्बे समय तक मामला कोर्ट में रहने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने को फैसला सुनाते हुए दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि मामले में आरोपी पर तुरंत FIR दर्ज करे और तीन महीने के अंदर जांच कर रिपोर्ट ट्रायल कोर्ट में दे.

शाहनवाज़ हुसैन को नहीं मिली राहत

महरौली थाने पर प्रदर्शन करने आयी महिलाओं ने बताया कि इस बीच आरोपी शाहनवाज़ हुसैन ने दिल्ली कोर्ट के भी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगा दी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया. अब दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक दिल्ली पुलिस मामला दर्ज नहीं की है. पीड़ित महिला एवं उसके साथियों का कहना है कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद जब वो महरौली थाने FIR कराने के लिए पहुंची तो दिल्ली पुलिस FIR दर्ज करने से मना कर दिया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है, जब आदेश मिलेगा तो जांच करने के बाद ही FIR दर्ज करेंगे.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए BJP नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने के आदेश

भाजपा नेता को बचाने में जुटी पुलिस

पीड़ित महिला एवं उसके साथियों का यह भी आरोप है कि आरोपी एक बड़ा राजनेता है और केन्द्र में उसके पार्टी की सरकार है. इसीलिए दिल्ली पुलिस आरोपी को बचाने में लगी हुई है. गुरुवार की दोपहर से थाने में टालमटोल किए जाने के बाद पीड़ित महिला और उसके साथियों ने थाने के बाहर भगा दिया. इसके बाद नाराज महिलाओं ने थाने के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और थाने के बाहर धरने पर बैठ गयीं. महिलाओं का कहना था कि जब तक इंसाफ नहीं मिलता है वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.