ETV Bharat / city

रोहिणीः महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही सहकर्मी पर लगाए मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:52 PM IST

राजधानी दिल्ली के रोहिणी थाने में एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने सहकर्मी पर मारपीट और उसके बेटे द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. (Woman policeman alleges assault and molestation in Rohini) पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक महिला पुलिसकर्मी ने मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. रोहिणी जिला अंतर्गत बेगमपुर थाने में एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही एक विभाग के पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाया है. (Woman policeman alleges assault and molestation in Rohini)

पीड़िता की माने तो उसने अपने एक सहकर्मी के बेटे को करीब चार लाख रुपये दिए थे. बाद में उसे वही अपने पैसे वापस मांगना महंगा पड़ गया. जिसको लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था. पीड़िता ने अपने सहकर्मी समेत उसके पूरे परिवार पर पीटने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस ने भी बिना देरी किए पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता फर्स्ट बटालियन में तैनात है. उनके सहकर्मी के बेटे ने उधार रुपए चुकाने के लिए पीड़िता से करीब चार लाख रुपए लिए थे. रुपए वापस मांगने पर उनके बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार सुबह जब वह मंदिर गई थी और जब वह मंदिर से वापस अपने घर लौट रही थी तो इस दौरान आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और खींचकर अपने घर में ले गए. इसके बाद पूरे परिवार ने उस पर लात-घूसों से हमला किया. इसी दौरान आरोपी के साथियों ने उसे पकड़ लिया और एक ने उसके साथ दुर्ष्कम भी किया.

ये भी पढ़ेंः कोटला मुबारकपुरः महिला से छेड़छाड़ के मामले में सिविल डिफेंस कर्मचारी गिरफ्तार

पुलिस अब इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. इस मामले ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि दिल्ली में खुद पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.