ETV Bharat / city

अवैध शराब के साथ महिला सप्लायर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 3, 2022, 9:14 PM IST

घातक पेट्रोलिंग एंड इनफॉर्मेशन बेस्ड कॉम्बिंग सर्च (GHAPICS) एक्सरसाइज के तहत जिले की पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग और सूत्रों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के बारे में जानकारियों को विकसित कर उनकी पकड़ के लिए लगी रहती है.

woman-illicit-liquor-seller-arrested
woman-illicit-liquor-seller-arrested

नई दिल्ली : द्वारका जिले की AATS पुलिस टीम ने अवैध शराब की सप्लाई में लिप्त एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान राधा के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के ओम विहार फेज पांच की रहने वाली है. इसके पास से 98 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई हैं.

डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि घातक पेट्रोलिंग एंड इनफॉर्मेशन बेस्ड कॉम्बिंग सर्च (GHAPICS) एक्सरसाइज के तहत जिले की पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग और सूत्रों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के बारे में जानकारियों को विकसित कर उनकी पकड़ के लिए लगी रहती है.

इसी कड़ी में एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में AATS के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में SI विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह और सोनू की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान जब वो उत्तम नगर के ओम विहार फेज 5 पहुंचे तो उनकी नजर एक महिला पर पड़ी, जो अपने सिर पर प्लास्टिक कट्टे में कुछ लेकर जा रही थी. शक के आधार पर जब उन्होंने महिला को रोक कर कट्टे की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब की बोतलें पाई गयी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर महिला सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.