ETV Bharat / city

कुसुमपुर पहाड़ी में ठंड से राहत के लिए कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 8:18 PM IST

इस समय गरीबों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, एक तरफ दिल्ली में कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ कोरोना के चलते काम या तो बंद है या फिर इसकी रफ्तार धीमी है. जिसके कारण इन गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. ऐसे में एहसास फाउंडेशन गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया.

winter cloth and blanket distribution in delhi
winter cloth and blanket distribution in delhi

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे गरीब तबके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई लोग जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सामने भी आ रहें हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में एहसास फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े और कंबल बांटे गए. इस कार्यक्रम में कंबल वितरण के दौरान जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली.

इस समय गरीबों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, एक तरफ दिल्ली में कड़ाके की सर्दी वह परेशान है तो दूसरी तरफ कोरोना के चलते काम या तो बंद है या फिर इसकी रफ्तार धीमी है. जिसके कारण इन गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. ऐसे में अगर कोई उनकी मदद के लिए आगे आता है तो वह किसी मसीहा से कम नहीं है.

कुसुमपुर पहाड़ी में ठंड से राहत के लिए कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण

तस्वीरें कुसुमपुर पहाड़ी की हैं, जहां एहसास फाउंडेशन के मिशन ही सेवा के संस्थापक प्रवीण राव ने अपने संगठन के जरिए कई लोगों के चेहरों पर कम्बल फैलाकर खुशियां लाईं. इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. साथ ही पिछले दो साल से लोग कोरोना की चपेट में है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ा है. ऐसे में अगर कोई उनकी मदद के लिए आगे आता है तो इन गरीबों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आती है. एहसास फाउंडेशन की तरफ से अलग जगहों पर जाकर ऐसे हीं गऱीबों की मदद की जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Feb 3, 2022, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.