ETV Bharat / city

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 11:29 AM IST

दक्षिणी दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

wife-murdered-husband-in-association-with-lover-in-delhi
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके में पिछले दिनों हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची थी. जिस पर उसके प्रेमी ने उसके पति की पहले चाकू और बाद में ईंट से कुचल-कुचल कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले की एक-एक कड़ी जोड़ते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या

एमसीडी टोल टैक्स के पास मिली थी खून से सनी लाश

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना 22 अक्टूबर की है, जब स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजवासन इलाके के सालापुर खेड़ा में एमसीडी टोल टैक्स के पास खाली प्लॉट पर एक शख्स खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शख्स को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल पर पुलिस को खून से सना ईंट भी मिला था. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की. जिसमें मृतक की पहचान भावानंद झा के रूप में हुई, जो मूलरूप से बिहार के सहरसा का रहने वाला था. उसके परिवार में पत्नी सुगंधा और 11 साल का बच्चा है.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

मामले में जांच के लिए एसएचओ अनिल कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जय वीर सिंह, एसआई दीपचंद, एसआई विवेक और एसआई सूरज समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की, साथ ही घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें मृतक की पत्नी के प्रेमी बृजेश नाम के शख्स का पता चला. जांच में बात सामने आई कि बृजेश की पत्नी उसे छोड़कर किसी दूसरे के पास चली गई थी. जिसके बाद उसका अक्सर भावानंद के घर आना जाना था. शक होने पर जब बृजेश से पूछताछ की गई तो शुरुआत में बरगलाने वाली बातें की. लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

क्यों की हत्या?

आरोपी ने बताया कि उसका भावानंद की पत्नी से प्रेम संबंध था, जिसको लेकर भावानंद अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था. इससे परेशान होकर उसकी पत्नी ने ही बृजेश को भावानंद की हत्या करने की प्लानिंग बताई. इसी योजना के तहत प्ला​निंग के तहत बृजेश घटना वाले दिन महिला के पति को झांसे में लेकर एक सुनसान जगह पर गया. जहां उसने पहले चाकू वार किया और बाद में ईंट से कुचल-कुचलकर हत्या कर दी. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.