ETV Bharat / city

'केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी व सांसद रमेश बिधूड़ी समेत कई दिग्गज बीजेपी नेताओं पर अवैध कब्जे का आरोप, कब चलेगा बुलडोजर?'

author img

By

Published : May 19, 2022, 9:47 PM IST

दिल्ली में पिछले कई दिनों से नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. इस दौरान नगर निगम प्रशासन पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई में पक्षपात के भी आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी से पूछा है कि वह अपने नेताओं के अतिक्रमण पर बुलडोजर कब चलाएगी.

when-will-mcd-run-bulldozer-on-encroachment-of-bjp-leaders
when-will-mcd-run-bulldozer-on-encroachment-of-bjp-leaders

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले कई दिनों से नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. इस दौरान नगर निगम प्रशासन पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई में पक्षपात के भी आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी से पूछा है कि वह अपने नेताओं के अतिक्रमण पर बुलडोजर कब चलाएगी.

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के नेताओं के नाम की एक सूची जारी की. सूची में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, छैल बिहारी गोस्वामी, राजा इकबाल सिंह, मुकेश सूर्यान, अनिल जैन, सांसद मीनाक्षी लेखी और मनजिंदर सिंह सिरसा समेत दिल्ली बीजेपी के कई नेताओं के नाम शामिल हैं. इन नेताओं पर सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे का आरोप है.

'केंद्रीय मंत्रीन मीनाक्षी लेखी व सांसद रमेश बिधूड़ी समेत दिग्गज बीजेपी नेताओं पर अवैध कब्जे का आरोप, कब चलेगा बुलडोजर?'
'केंद्रीय मंत्रीन मीनाक्षी लेखी व सांसद रमेश बिधूड़ी समेत दिग्गज बीजेपी नेताओं पर अवैध कब्जे का आरोप, कब चलेगा बुलडोजर?'


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कई दिनों से यह देखा जा रहा है कि बीजेपी दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के पीछे पड़ी हुई है. दिल्ली बीजेपी के पार्षदों में गरीबों और खास तबके के मकान व उनकी दुकान तोड़ने की होड़ सी लगी हुई है. इनके अनुसार इन लोगों के अलावा अन्य सभी लोग अपराधी हैं.

'केंद्रीय मंत्रीन मीनाक्षी लेखी व सांसद रमेश बिधूड़ी समेत दिग्गज बीजेपी नेताओं पर अवैध कब्जे का आरोप, कब चलेगा बुलडोजर?'
'केंद्रीय मंत्रीन मीनाक्षी लेखी व सांसद रमेश बिधूड़ी समेत दिग्गज बीजेपी नेताओं पर अवैध कब्जे का आरोप, कब चलेगा बुलडोजर?'

उन्होंने बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के घरों की तस्वीरें भी दिखाई. जिसमें विशेषकर दिल्ली बीजेपी और एमसीडी के लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है. इन लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है. बीजेपी नेताओं के अवैध कब्जे दिखाने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी अब सीधा केंद्र के आधीन आती है. इसलिए हम उनसे जानना चाहेंगे कि वह अपने इन नेताओं के घरों पर बुलडोजर कब चलवा रहे हैं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.