ETV Bharat / city

दिल्ली बजट 2021 से किसानों को क्या है उम्मीदें ? ईटीवी भारत की चौपाल टीम से खास बातचीत

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 3:04 PM IST

budget of delhi government  budget of delhi  delhi budget  kejriwal goverment budget  delhi budget expectation  दिल्ली सरकार का बजट  दिल्ली का बजट  केजरीवाल सरकार का बजट  दिल्ली बजट 2021
ईटीवी भारत चौपाल में किसान

दिल्ली सरकार के 9 मार्च को पेश होने वाले बजट पर यमुना किनारे बुराड़ी के किसानों ने ईटीवी भारत की चौपाल टीम से खास बातचीत में अपनी मांग रखी. किसानों ने कहा कि बजट में उनकी मुख्य मांग यही है कि सबसे पहले सरकार उन्हें किसानी का दर्जा दे.

नई दिल्ली : राजधानी में 9 मार्च को केजरीवाल सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है. बजट को लेकर हर तबके की अपनी उम्मीदें हैं. किसान भी इस बजट को लेकर के काफी उम्मीद लगा कर बैठे हैं जिनमें प्राकृतिक आपदा के चलते बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे से लेकर कई समस्याएं शामिल है. इन सब के इतर बजट को लेकर किसान क्या सोचते हैं, उनके लिए इस बजट के क्या मायने हैं?

ईटीवी भारत चौपाल में किसान

ये भी पढ़ें : कोरोना के बाद केजरीवाल 3.0 का दूसरा बजट सत्र, जाने क्या हैं चुनौतियां

इन सब सवालों के जवाब तलाशने ईटीवी भारत की चौपाल टीम यमुना किनारे बुराड़ी पहुंची जहां किसानों ने से ईटीवी भारत में खास बातचीत की.

दिल्ली बजट पर किसानों ने बताई अपनी मांगे

बुराड़ी इलाके में किसानों का कहना है कि सबसे पहले सरकार उन्हें किसानी का दर्जा दे जिससे प्राकृतिक आपदा के चलते बर्बाद होने वाली फसलों पर उन्हें उचित मुआवजा मिल सके.

उन्होंने कहा कि सरकार मुआवजे का ऐलान करती है लेकिन वह हम तक पहुंच नहीं पाता है. इसके साथ ही किसानों ने बताया कि सरकार डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाएं जिससे फसल की लागत भी कम हो. वहीं किसानों ने बिजली कनेक्शन में छूट जैसी और सिंचाई के पर्याप्त पानी जैसी भी कई मांगें बजट के लिए दिल्ली सरकार के सामने रखी.

ये भी पढ़ें : कोरोना के बाद केजरीवाल 3.0 का दूसरा बजट सत्र, जाने क्या हैं चुनौतियां

अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली सरकार अपने आगामी बजट में किसानों की किन उम्मीदों को पूरा करने में खरी उतरती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.