ETV Bharat / city

वेलकम थाना पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 10:59 PM IST

ऑपरेशन अंकुश के तहत दिल्ली की वेलकम थाना पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के विभिन्न इलाके के रहने वाले हैं.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली की वेलकम थाना पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सैफ, सलमान, साहिल और शाकिब के तौर पर हुई है. इनके पास से दो देसी पिस्तौल, छह कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है.

डीसीपी ने बताया कि तीन सितंबर को पीएस-वेलकम में स्नैचिंग की एक घटना सामने आई थी, जिसके माध्यम से शिकायतकर्ता सरताज आलम ने आरोप लगाया कि अपने घर जाते समय, स्कूटी पर चल रहे दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और सीलमपुर की ओर भाग गए. जैसे ही वे आगे बढ़े, उनकी स्कूटी फिसल कर नीचे गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर छापा मारा गया और उसके साथी मोहम्मद सैफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया और अन्य मामलों में भी अपनी कई आपराधिक संलिप्तताओं का खुलासा किया है.

वहीं, चार सितंबर को गश्त के दौरान हेड कॉन्स्टेबल संदीप और बाबूलाल की टीम ने एक संदिग्ध वयक्ति को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. लेकिन उसने भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जांच के दौरान उसकी पहचान सलमान के तौर पर हुई, पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपनी अन्य आपराधिक संलिप्तता का भी खुलासा किया.


पुलिस टीम ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास एक जगह छापा मारा. मुखबिर की निशानदेही पर दो लोगों को पकड़कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो कारतूसों से भरी एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक कारतूस बरामद किया गया. जांच करने पर उसकी पहचान साहिल और साकिब के तौर पर हुई है. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.