ETV Bharat / city

दिल्ली में फिर लगेंगे साप्ताहिक बाजार, एहतियात के साथ दी अनुमति

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 8:05 PM IST

Weekly markets will again be held in Delhi as before permission given with caution
साप्ताहिक बाजार

दिल्ली सरकार ने दुकानदारों को साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति दे दी है. साथ ही यह भी कहा कि यदि किसी इलाके में बाजारों के बीच कोरोना नियमों का उल्लंघन होते पाया जाता है, तो संबंधित विभाग के अधिकारी बाजार लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उस इलाके में बाजार को भी बंद करा सकते हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सोमवार से दिल्ली में साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति दे दी है. साथ ही सख्त आदेश भी दिया है कि किसी भी क्षेत्र में कोरोना नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो दिल्ली सरकार के संबंधित विभाग के अधिकारी बाजार बंद करा सकते हैं.

दिल्ली में 2700 साप्ताहिक बाजार लगते हैं और यह लोग धरना-प्रदर्शन करते हुए सरकार से पिछले 4 महीनों से मांग कर रहे हैं कि दिल्ली में उन्हें बाजार जाने की अनुमति दी जाए. अपने सामने आर्थिक संकट बढ़ता देख लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश भी की. साथ ही हाथों में कटोरा लेकर लोगों से भीख भी मांगी ताकि उनके घर का किसी प्रकार से गुजारा चल सके.

दिल्ली में पहले की तरह फिर से लगेंगे साप्ताहिक बाजार
ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली हॉकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी बागड़ी ने कहा कि सभी दिल्ली सरकार के फैसले से खुश हैं. दिल्ली सरकार ने लोगों को साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति दे दी है और यह लोग सरकार का धन्यवाद करते हुए ढोल की थाप पर नाच रहे हैं.


अब दिल्ली में पहले की तरह एक बार फिर से बाजार लगेंगे. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में साप्ताहिक बाजार लगाने वालों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तय मानकों के अनुसार, पुराने तरीके से बाजार लगाने की अनुमति दी है. साथ ही यह भी कहा कि यदि किसी इलाके में बाजारों के बीच कोरोना नियमों का उल्लंघन होते पाया जाता है, तो संबंधित विभाग के अधिकारी बाजार लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उस इलाके में बाजार को भी बंद करा सकते हैं.


वहीं बाजार लगाने वाले लोगों ने कहा कि बाजार लगाने को लेकर पूरी एहतियात बरती जाएगी. एसोसिएशन द्वारा इलाके में गार्ड भी छोड़े जाएंगे. अनाउंसमेंट भी कराई जाएगी ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग खुद भी एतिहात बरतेंगे और जिनके चेहरे पर मास्क नहीं होंगे उन्हें भी बाजार लगाने वाले लोगों की ओर से मास्क भी दिए जाएंगे.

दिल्ली हॉकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी बागड़ी का कहना है कि सरकार लोगों में दो फाड़ करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली में अधिकृत और अनधिकृत बाजार के नाम पर सरकार लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है. दिल्ली में 400 अधिकृत बाजार हैं, लेकिन 2700 बाजार दिल्ली में लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सोमवार से खुलेंगे साप्ताहिक बाजार, दुकानदारों को नहीं मिला DDMA का आदेश

2014 नियम के अनुसार सभी अधिकृत है और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री और दिल्ली नगर निगम दोनी ही अनधिकृत है, जो गरीब लोगों को बरगला कर लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों के पक्ष में BJP, प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा-सरकार को देनी चाहिए अनुमति


अब देखने वाली बात यह होगी कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली सरकार ने पहले से अपनी तैयारियां की हुई हैं. दिल्ली में एक बार फिर से साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति सरकार ने दी है. अब बाजारों में किस तरह से कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बंद पड़े 2700 साप्ताहिक बाजार, व्यापारियों ने लगाई खोलने की गुहार

Last Updated :Aug 9, 2021, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.