ETV Bharat / city

नॉर्थ MCD: DDMA की गाइडलाइन के तहत लगेंगे वीकली बाजार, अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 2:00 PM IST

weekly-market-will-be-held-under-guidelines-of-ddma-in-delhi
वीकली बाजार

दिल्ली में लॉकडाउन(lockdown in delhi) के बाद अब अनलॉक की प्रकिया (Unlock process Delhi) चालू है. जिसके तहत अब वीकली बाजार(weekly market) भी धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. इसी कड़ी में नॉर्थ एमसीडी (North MCD) भी डीडीएमए(DDMA और दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के नियमों के आधार पर वीकली बाजार को परमिशन देने जा रही है.

नई दिल्ली: अनलॉक के तीसरे चरण (Third stage of unlock process delhi) में दिल्ली सरकार(delhi government) के जरिए दिल्ली की जनता को कोरोना संक्रमण(corona virus) की दर में कमी आने के बाद राहत देने के लिए रियायतें बढ़ा दी गई हैं. इस बीच अब दिल्ली के अंदर वीकली बाजार(weekly market) भी धीरे-धीरे खुलने लगे हैं.

जिसको देखते हुए नगर निगम की तरफ से सभी तैयारियां कर ली गई हैं. नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी(North MCD Standing Committee) के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर बताया कि निगम डीडीएमए(DDMA) और दिल्ली सरकार(Delhi government) द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के आधार पर वीकली बाजार(weekly market) को परमिशन देने जा रही है. सभी वीकली बाजारों में भलीभांति तरीके से सोशल डिस्टेंस और कोविड-19 प्रोटोकॉल(covid-19 protocol) के नियमों का पालन अनिवार्य होगा.

DDMA की गाइडलाइन के तहत लगेंगे वीकली बाजार

सभी निर्देशों का होगा पालन

वीकली मार्केट के मद्देनजर नगर निगम ने अपने अधिकारियों को सभी निर्देश दे दिए हैं. साथ ही साथ निगम में वीकली मार्केट लगने वाले स्थानों को भलीभांति तरीके से सैनिटाइज भी कर दिया है. वीकली बाजारों में दिल्ली सरकार के जरिए मुहैया कराए गए सिविल डिफेंस के जवानों ओर निगम कर्मचारियों की सहायता से सोशल डिस्टेंस मेंटेन(social distance maintenance) करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-साप्ताहिक बाजार को लेकर तैयार निगम, नियमों का होगा सख्ती से पालन

स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन(standing committee chairman) ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि नॉर्थ एमसीडी(North MCD) के क्षेत्र में सभी वीकली मार्केट डीडीएमए और दिल्ली सरकार की जारी की गई गाइडलाइंस के आधार पर ही लगेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.