ETV Bharat / city

डीयू : स्नातक में एडमिशन के लिए 22 अप्रैल को आयोजित होगा वेबिनार

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 8:18 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए छात्रों की सहायता करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेबिनार आयोजित करने का फैसला किया है. यह वेबिनार 22 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार दाखिला लेने वाले छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा देनी होगी.

Webinar will be held on April 22 for admission in graduation
Webinar will be held on April 22 for admission in graduation

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए छात्रों की सहायता करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेबिनार आयोजित करने का फैसला किया है. यह वेबिनार 22 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार दाखिला लेने वाले छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा देनी होगी. उसके बाद ही दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का सपना पूरा हो पाएगा.



दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिले के दौरान छात्रों की मदद के लिए चैट बॉट सुविधा शुरू की है. इसमें छात्रों के सवालों के फौरन जवाब दिए जा रहे हैं. छात्रों को यह सुविधा सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सभी कार्य दिवस में दी जा रही है. इसके अलावा स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाले छात्र ug@admission.du.ac.in पर जाकर दाखिला संबंधी अपने सवालों के जवाब विश्वविद्यालय प्रशासन से हासिल कर सकते हैं.

Webinar will be held on April 22 for admission in graduation
डीयू : स्नातक में एडमिशन के लिए 22 अप्रैल को आयोजित होगा वेबिनार

इसे भी पढ़ें : DU के छात्राें की दलील, काेर्स ऑनलाइन मोड में हुआ तो परीक्षा ऑफलाइन क्यूं

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीयूईटी में रजिस्ट्रेशन के लिए अंग्रेजी और हिंदी भाषा में ट्यूटोरियल वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड किया है. जो छात्रों के लिए काफी मददगार है. परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 6 अप्रैल से ही जारी है. परास्नातक कक्षाओं में छात्रों को बीते साल की तरह ही एडमिशन मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.