ETV Bharat / city

Delhi Weather Update : दिल्ली पर मेहरबान बादल, आज भी होगी बारिश

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 2:05 AM IST

राजधानी दिल्ली में मानसून का आगमन बेशक देरी से हुआ है लेकिन मानसून के असर की बात करें तो यह कमजोर होता नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को राजधानी दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे

weather update for delhi ncr
दिल्ली पर मेहरबान बादल, आज भी होगी बारिश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून का आगमन बेशक देरी से हुआ है लेकिन मानसून के असर की बात करें तो यह कमजोर होता नहीं दिख रहा है. आलम यह है कि लगातार तीसरे दिन यानी गुरुवार को राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश के संकेत दिए गए हैं. बीते दिन दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में कहीं कम तो कहीं बहुत ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को राजधानी दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे तो कई इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तो वहीं अधिकतम 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव से जुड़ी समस्या आ रही है. दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में स्तिथ हरगोविंद एन्क्लेव में नाला ओवरफ्लो होनें के कारण मुख्य सड़क नें तालाब का रूप ले लिया है, जिससे आने-जाने वाले लोगों कोकठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : बारिश से बेहाल हुई दिल्ली, छतरपुर में जलमग्न सड़कें लोगों के लिए बनी मुसीबत

हर साल मानसून से पहले प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर कई दावे किए जाते हैं, लेकिन बारिश होते ही सभी दावे धराशायी हो जाते हैं, जिसका नमुना छत्तरपुर में दिख रहा है. वहीं स्थानिय पार्षद संजय ठाकुर ने इसका जिम्मेदार दिल्ली सरकार को बताया है.

पार्षद संजय ठाकुर ने कहा कि ये जिम्मेदारी सरकार सही से नहीं निभाती, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारियों से पहले दिल्ली के हालातों को सुधारें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.