ETV Bharat / city

Weather Update: दिल्ली में ठंड का प्रकोप जारी, 4 डिग्री नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 12:16 PM IST

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली का तापमान न सिर्फ नीचे गिरा है बल्कि कड़कड़ाती ठंड का दौर बदस्तूर जारी है.

delhi weather update
दिल्ली मौसम अपडेट समाचार

नई दिल्ली : पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी (Snowfall) और मैदानी इलाकों कई दिन से जारी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. दिल्ली- NCR के आसपास के इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. राजधानी में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से तापमान काफी नीचे गिर गया है. दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड का दौर बदस्तूर जारी है.

सोमवार सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस, पालम 9.4 डिग्री सेल्सियस और लोधी में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो बीते कुछ दिनों के मुकाबले कम है. मौसम विभाग के अनुसार, रात के समय पारा चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने का अनुमान जताया गया है. वहीं राजधानी में बारिश के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी सुधार हुआ है और आज सुबह दिल्ली का एक्यूआई 53 दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 जनवरी से दिल्ली में तापमान में सुधार होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसके बाद लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली के लोगों को ठंड में संभल कर रहने की सलाह दी है. वहीं, दिल्ली में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते वायु प्रदूषण के ऊपर भी इसका प्रभाव पड़ा है. हवा की गुणवक्ता के स्तर में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में अभी ठंड का दौर रहेगा जारी, सर्द हवाओं से संभलकर रहना जरूरी

इससे पहले शनिवार को दिल्ली के सफ़दरजंग के क्षेत्र में आठ मिलीमीटर और पालम के क्षेत्र में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. साथ ही सुबह के समय विजिबिलिटी भी 200 मीटर तक देखी गई. वहीं, रविवा सुबह 8:30 बजे दिल्ली का तापमान सफदरजंग में 14.8 पालम 14.2 लोधी रोड 14.8 रिज में 15 और आया नगर में 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते कुछ दिनों से बेहतर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.