ETV Bharat / city

गुप्ता एनक्लेव में लॉकडाउन के बाद भी सज गया बाजार

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 11:26 PM IST

विकास नगर के गुप्ता एनक्लेव में दोपहर के समय ही लोगों ने बाजार लगा दिया और सब्जियों की दुकानें लग गईं. ऐसे में दिल्ली बंद और हाई अलर्ट होने के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में लोग बाजार में खरीदारी करने पहुंच गए

weakly Market opens even after lock down in Gupta Enclave west delhi
गुप्ता एनक्लेव में लॉक डाउन के बाद भी सज गया बाजार

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के विकास नगर इलाके में लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसका साफ अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में हाई अलर्ट होने के बावजूद भी वीकली बाजार लगाया गया और लोग भी खरीददारी करने पहुंचे. ऐसे में शिकायत के बाद पुलिस ने इस बाजार को बंद करवाया.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना वायरस पर नहीं गंभीर

स्थानीय लोगों के मुताबिक विकास नगर के गुप्ता एनक्लेव में दोपहर के समय ही लोगों ने बाजार लगा दिया और सब्जियों की दुकानें लग गईं. ऐसे में दिल्ली बंद और हाई अलर्ट होने के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में लोग बाजार में खरीदारी करने पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने सब्जी विक्रेताओं और बाजार में आने वाले लोगों को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन लोग खरीदारी में लगे रहे.

डर से स्टॉक कर रहे थे खाने पीने का सामान

स्थानीय लोगों के मुताबिक दिल्ली को हाई अलर्ट और दिल्ली को 31 मार्च तक बंद करने की बात सुनकर यहां के लोग डरे और सहमे हुए थे. उन्हें लग रहा है कि बंद के चलते उन्हें खाने-पीने की वस्तुएं नहीं मिल पाएंगी. ऐसे में वह हर संभव खाने-पीने के सामानों को स्टॉक करना चाहते हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि बाजार लगने की बात सुनते ही आसपास के घरों से निकलकर महिलाएं , बड़े, बूढ़े और बच्चे खरीदारी करने पहुंच गए.

पुलिस ने बंद करवाया बाजार

इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाजार को बंद करवाया और लाउड स्पीकर द्वारा अनाउंसमेंट करके लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता के बारे में समझाने की भी कोशिश की और लोगों से संयम बनाए रखने की भी अपील की.

Last Updated : Mar 23, 2020, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.