ETV Bharat / city

MCD उपचुनाव सेमीफाइनल था, 2022 के फाइनल में दिल्ली जीतेंगे : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 6:12 PM IST

नगर निगम में 5 सीटों पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस के एक सीट जीतने के बाद ईटीवी से खास बातचीत करते हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की सेवा की है, आज हमें उसका परिणाम मिला है. गौरतलब है कि उपचुनाव में कांग्रेस ने चौहान बांगर सीट पर जीत हासिल की है, जहां कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से हराया है.

delhi congress mcd by election  congress in delhi mcd by election  congress win one seat in by election  mcd by election in delhi  दिल्ली नगर निगम उपचुनाव  उपचुनावों में कांग्रेस ने जीती एक सीट  दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार

नई दिल्ली : नगर निगम में 5 सीटों पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने खाता खोलते हुए एक सीट पर कब्जा किया है. इस मौके पर ईटीवी से खास बातचीत करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की सेवा की है, आज हमें उसका परिणाम मिला है.

ये भी पढ़ें : MCD उपचुनाव: बंपर जीत पर बोले गोपाल राय- लोगों ने BJP के खिलाफ दिया जनादेश

उपचुनाव में कांग्रेस ने चौहान बांगर सीट पर जीत हासिल की है, जहां कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से हराया है. चौहान बांगर वार्ड से कांग्रेस के चौधरी जुबेर अहमद को 10 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल हुई है.

कुमार ने कहा कि यह सेमीफाइनल था, जिसमें दिल्ली कांग्रेस ने आम लोगों का दिल जीता है और 2022 के फाइनल चुनाव में कांग्रेस दिल्ली जीतेगी.

ये भी पढ़ें : हार का असर! प्रदेश भाजपा दफ्तर में पसरा सन्नाटा, नेता गायब

हार-जीत से नहीं घबराते कांग्रेसी: अनिल कुमार

चौधरी अनिल कुमार ने आगे कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हमें हार मिली थी, जिसे हमने स्वीकार किया था. उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस के जीरो होने का दावा कर रहे थे आज उन्हें खुद उपचुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है. कांग्रेस हार-जीत से नहीं घबराती है बल्कि लोगों की सेवा करना जानती है. जनता ने हम पर भरोसा जताया है और हम जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.