ETV Bharat / city

बारिश के बाद सड़क पर जलभराव

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 2:29 PM IST

बारिश के बाद सड़क पर जलभराव
बारिश के बाद सड़क पर जलभराव

दिल्ली के विकासपुरी स्थित गुप्ता इन्क्लेव में हुए जलभराव से लोग परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि कोई भी जनप्रतिनिधि और प्रशासन इसकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं.

नई दिल्ली : बेमौसम बारिश के बाद कुछ इलाकों में सड़कों की बदहाली देखने को मिल रही, सड़क पर पानी भरने और चारों ओर कीचड़ होने से लोगों को परेशानी हो रही, विकासपुरी के गुप्ता इन्क्लेव के लोग इस परेशानी को काफी समय से झेल रहे हैं.

दरअसल शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश के बाद विकासपुरी के गुप्ता एंक्लेव के लोगों के लिए परेशानियां बढ़ गईं. यहां के हालात बेहद खराब स्थिति में है. कॉलोनी में जाने वाली सड़कों पर अभी भी कितना पानी जमा हुआ है. जलभराव से बच हुए हिस्से में कीचड़ फैला हुआ है, जिससे रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि पूर्व में यहां कि सड़के अच्छी थी, लेकिन पानी का लाइन डालने के नाम पर खुदाई की गई और सड़कें तोड़ दी गई, फिर सीवर डालने के नाम पर सड़क को तोड़ दिया गया. लोगों का कहना है कि सीवर डालने के साल भर बाद भी खराब सड़क की कोई सुध लेने वाला नहीं हैं, जिसके कारण जगह-जगह गड्ढे नालियां टूटी और खुली हुई है. वहीं बारिश के बाद तो सड़क का ही पता नहीं चलता. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार पैदल चलने वालों के साथ-साथ दुपहिया वाहन चालक भी इन गड्ढों में आकर गिरें हैं, जिससे उन्हें काफी चोट आई है.

बारिश के बाद सड़क पर जलभराव

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ ही समय बाद एमसीडी चुनाव होने हैं, उम्मीद है कि चुनाव से पूर्व गुप्ता एंक्लेव के हालात सुधरेंगे. चुनाव के बहाने ही सही यहां का विकास हो शायद हो जाएगा. साथ ही यहां रहने वाले सैकड़ों लोगों की जिंदगी बेहतर हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.