ETV Bharat / city

दिल्ली में भारी बारिश : डूब गई कारें, Underpass में भरा पानी

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 2:05 PM IST

दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद जलभराव के हालात हो गए हैं. सड़कों पर हालात काफी खराब हैं. अंडरपास में पानी भर गया है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां डूब गई हैं. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. यहां आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसमें IGI एयरपोर्ट अंडरपास, पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास सहित अन्य इलाके शामिल हैं.

WATERLOGGING PROBLEM AFTER HEAVY RAIN IN DELHI
दिल्ली में भारी बारिश के बाद अलग-अलग इलाकों में जलभराव के हालात

नई दिल्ली : दिल्ली में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इसके तहत सड़कों व अन्य जगहों पर यातायात बाधित हुआ है. साथ ही कई क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां पानी के सैलाब के चलते घर और गाड़ियां तक डूब गई हैं. लबालब भरे पानी के कारण कई अंडरपास भी ब्लॉक हो गए हैं, जिस वजह से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रात भर हुई बारिश के बाद वसंतकुंज से सीधे IGI एयरपोर्ट को जोड़ने वाले अंडरपास में पानी भर गया है, जिसके चलते एक कार इसमें डूबती देखी गई. मौके पर डूबी हुई कार में कोई सवारी नहीं होने की जानकारी मिली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बारिश में इस अंडरपास में वाटर लॉगिंग की समस्या देखने को मिल ही जाती है.

IGI एयरपोर्ट अंडरपास में जलभराव

वहीं बारिश के बाद दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे भी जलभराव की स्थिति देखी गई. इसके तहत एम बी रोड पर यातायात भारी मात्रा में प्रभावित हुआ. वहीं रास्ते का इस्तेमाल कर बदरपुर जाने वाले लोगों को 8 से 10 किलोमीटर घूम कर अन्य वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना पड़ रहा है.

प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास में जलभराव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.