दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 1:23 PM IST

जलजमाव की समस्या
जलजमाव की समस्या ()

दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव की समस्या हो गई है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में मध्यम बारिश या फिर गरज के साथ छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव की समस्या हो गई है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में मध्यम बारिश या फिर गरज के साथ छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

हम आपको बताते हैं कि दिल्ली के किन इलाकों में हुई बारिश के बाद जलभराव की समस्या हुई है. सबसे पहले बात करेंगे वीआईपी एरिया इंडिया गेट इलाके की. यहां सुबह से ही बारिश होनी शुरू हो गई थी. हालांकि यहां से जलभराव की कोई खबर सामने नहीं आई है. लेकिन यहां काले घने कोहरे के बीच बारिश हुई थी.

इंडिया गेट इलाके में बारिश

इसके अलावा मूलचंद और आरएमएल इलाकों में भी बारिश ने समस्याएं खड़ी की हैं. हालांकि जलजमाव की खबरें सामने नहीं आई हैं. लेकिन फिर भी लोगों को परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है. ऑफिस और काम से बाहर जाने वाले लोग इससे परेशान हो ही रहे हैं.

RML के आस-पास इलाकों में बारिश
मूलचंद इलाके में भारी बारिश

सेंट्रल दिल्ली स्थित मिंटो ब्रिज एक बार फिर भारी बरसात के चलते पानी में पूरी तरीके से डूब गया है. जिसके चलते मिंटो ब्रिज को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस के द्वारा बकायदा ट्वीट कर यह जानकारी भी दी गई है कि भारी बारिश के चलते जलभराव होने से मिंटो ब्रिज को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. वहीं बाराखंबा रोड से आने वाले ट्रैफिक को कनॉट प्लेस की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है जबकि कमला मार्केट से आने वाले ट्रैफिक को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है.

ट्रैफिक किया गया डायवर्ट
ट्रैफिक किया गया डायवर्ट
मिंटो ब्रिज से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया

इसके अलावा कई जगहों से जलजमाव की खबरें सामने आई हैं. जीटी करनाल रोड संजय एंक्लेव के सामने जहांगीरपुरी के पास फिर से जलजमाव हो गया है. यहां कई घंटों से लगातार हुई बारिश की वजह से जलजमाव और फिर उससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई.

मुनिरका में मैन रोड पर जलभराव

वहीं नजफगढ़ इलाके में फिर से पानी जमा हो गया है. इससे बाजार में घुटनों तक पानी भर गया है. दुकानदारों के सामने फिर समस्या हो गई है. पानी भरने के बाद कई दुकानों के अंदर भी पानी बारिश का पहुंच जाता है.

नजफगढ़ में सड़कों पर भरा पानी

जब तक बारिश बंद नहीं होगी पानी कम नहीं होगा और तब तक उनकी दुकानदारी भी प्रभावित रहेगी. यहां जलभराव को कम करने के लिए 5 लाख लीटर का सेम्पवेल मार्च में ही बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा अब तक अधूरे काम को पूरा नहीं किया गया है.

इसके अलावा बुराड़ी में भी बारिश के बाद सड़कों पर कई फीट तक पानी जमा हो गया है. ऐसा नहीं है कि यहां ऐसा पहली बार हुआ हो. इस इलाके में जब भी ज्यादा बारिश होती है, जलभराव की समस्या हो जाती है. जिसकी वजह से सड़कों पर छोटे वाहन चलाने में लोगों को काफी दिक्कत आ रही है. यहां के स्थानीय लोग नगर निगम और दिल्ली सरकार द्वारा नालों की सफाई न होने के कारण जलभराव की समस्या मान रहे हैं.

बुराड़ी में जलजमाव

इलाके के लोगों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 1 साल पहले इस अस्पताल को बनवाया था. अस्पताल ये बाहर की सड़क पर करीब 2 फीट तक पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से लोगों को सड़क पर आने जाने में परेशानी हो रही है. लोग अपने दफ्तर तक भी नहीं जा पा रहे हैं. बस सड़क पर खड़े वाहनों का इंतजार कर रहे हैं.

पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलजमाव

इन सबके बीच पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे भी बारिश के बाद जलभराव हो गया है. जिसके बाद पुल प्रह्लादपुर और बदरपुर के बीच बदरपुर मेहरौली सड़क का यातायात बाधित हो गया है जो मंगलवार को पूरे दिन बाधित रहा. बता दें जब भी बारिश होती है तो पुल प्रह्लादपुर अंडरपास नीचे जल भराव होता है और यहां का यातायात बाधित होता है.

वेस्ट दिल्ली की हालत

पश्चिमी दिल्ली में भी झमाझम बारिश हुई है. जिस कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है. आने-जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर मटियाल, बिंदापुर में लोगों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं दूसरी ओर रोहतक रोड के जाखिरपुल पर लंबा जाम लग गया.

साउथ-ईस्ट में भारी बारिश

राजधानी में दो दिनों से जारी बारिश की वजह से पूरी दिल्ली से जलभराव की समस्याएं सामने आ रही हैं. साउथ ईस्ट दिल्ली में भी लोगों को परेशानी का सामना पड़ रहा है. जलभराव की वजह से जिले में सबसे ज्यादा बुरा हाल पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे हो रहा है जहां अंडरपास के नीचे हुए जलभराव की वजह से बदरपुर और पुल प्रह्लादपुर के बीच एम बी रोड की ट्रैफिक कल से बाधित है. इसके अलावा लाजपत नगर, मूलचंद, सरिता विहार, बदरपुर, संगम विहार सहित कई इलाकों में भी जलभराव की समस्या देखी जा रही है.

Last Updated :Sep 1, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.