ETV Bharat / city

बंद सीवर से इलाके में जलभराव, स्थानीय ठहरा रहे प्रशासन को जिम्मेदार

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 2:18 PM IST

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन बारिश का दौर जारी है, जिसके तहत वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव और जाम जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. इलाके के स्थानीय लोग इसका कारण बंद पड़े नाली और सीवर को बता रहे हैं.

waterlogging in parts of west delhi
बंद सीवर से इलाके में जलभराव

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद आज सुबह एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश की शुरुआत के साथ ही गर्मी और उमस से परेशान दिल्लीवासियों ने राहत की सांस ली, लेकिन इसके साथ ही दिल्ली के कई अन्य इलाकों में जलभराव और सड़क जाम से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिलीं.

लगातार हुई बारिश से घर से बाहर निकलने वाले लोगों को दिक्कतें आईं. सुबह से हो रही बारिश के कारण वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में भी जलजमाव देखा गया. परेशानियों झेल रहे लोगों का कहना है कि यह स्थिति सिर्फ और सिर्फ नाली और सीवर के बंद होने के कारण उत्पन्न हुई है.

बंद सीवर से इलाके में जलभराव
वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों जैसे बिंदापुर, उत्तम नगर, मटियाला, राजपुरी इलाकों के साथ-साथ हरि नगर के शास्त्री मार्किट में भी जलभराव हो गया, जिससे लोग परेशान होते दिखे. जानकारी के अनुसार पहले बुधवार को हुई बारिश के कारण जो जलभराव हुआ था वह पानी पूरी तरह नहीं निकल पाया था, लेकिन गुरुवार को दोबारा बारिश होने के चलते स्थान पर अधिक पानी भर गया.

ये भी पढ़ें- बारिश से बेहाल दिल्ली की सड़कें, इन इलाकों में थमे गाड़ियों के चक्के

जिससे इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इलाके के लोगों का कहना है कि महज दो दिन की बारिश से इलाके का यह हाल है. इसका कारण है सिर्फ नालियों की नियमित सफाई न होना. लोगों का कहना है कि वे इसके लिए एमसीडी और दिल्ली सरकार दोनों को दोषी मानते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट


गौरतलब है कि मौसम विभाग ने वीकेंड तक मौसम का मिजाज यूं ही बने रहने की संभावना जताई है. इससे यह साफ है कि फिलहाल भारी बारिश के कारण जलभराव और जाम जैसी समस्याएं लोगों का पीछा नहीं छोड़ने वाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.