ETV Bharat / city

हरियाणा से यमुना में पानी कम छोडे जाने के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 1:58 PM IST

हरियाणा से यमुना में कम पानी छोड़ने के कारण वजीराबाद जलाशय में पानी का स्तर कम हो गया है. जलाशय का स्तर सामान्य होने तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

पानी की सप्लाई प्रभावित
पानी की सप्लाई प्रभावित

नई दिल्लीl: एक बार फिर हरियाणा की ओर से यमुना में पानी छोड़ने में कटौती के कारण वजीराबाद जलाशय में पानी का स्तर कम हो गया है. इस वजह से गुरुवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जल बोर्ड के मुताबिक वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में परिचालन प्रभावित हुआ है और आज यानी की गुरुवार की सुबह से जलाशय का जलस्तर सामान्य होने तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.


प्रहलादपुर, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी, छावनी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों और दक्षिणी दिल्ली को भी पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा.

पानी के लेने के लिए इकट्ठा हुए लोग
पानी के लेने के लिए इकट्ठा हुए लोग
पानी कम छोड़ने से बढ़ सकती परेशानी
पानी कम छोड़ने से बढ़ सकती परेशानी
कॉपी
कॉपी
चंद्रावल, वजीराबाद और ओखला डब्ल्यूटीपी की क्षमता 90 एमजीडी, 135 एमजीडी और 20 एमजीडी है। यह संयंत्र दिल्ली छावनी सहित पूर्वोत्तर दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली नगर परिषद क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति करते हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.