ETV Bharat / city

दिल्ली: पानी की किल्लत से परेशान तिहाड़ गांव के लोग, अपने पैसों से डलवा रहे पाइप लाइन

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 8:55 AM IST

हरि नगर विधानसभा क्षेत्र के तिहाड़ गांव में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. आलम ये है कि वो खुद के खर्चे से पानी की पाइप लाइन डलवा रहे हैं ताकि उन्हें साफ पानी मिल सके.

water problem in tihar village
तिहाड़ गांव में पानी की किल्लत

नई दिल्ली: राजधानी के कई इलाकों में अब भी पानी की परेशानी बरकरार है, कहीं पानी आता ही नहीं और कहीं आता है तो गंदा और बदबूदार. लेकिन हरि नगर विधानसभा के तिहाड़ गांव के लोग तो दिल्ली जलबोर्ड और स्थानीय विधायक के झूठे दावे से तंग आकर खुद ही हजारों खर्च कर पानी की पाइप लाइन डलवा रहे हैं.

तिहाड़ गांव में पानी की किल्लत


तिहाड़ गांव की पतली गलियां भी पूरी टूटी हुई है और जहां-तहां पानी की नई पाइपलाइन डालने का काम तेजी से हो रहा है. बड़ी बात ये कि जो पानी की लाइन जलबोर्ड को डलवानी चाहिए वो यहां के लोग दूर से कनेक्शन कर खुद के खर्चे पर ला रहे हैं. लोगों का कहना है हम पिछले लंबे समय से पीने के पानी के लिए परेशान है, लाइन काफी पुरानी है जिसके कारण कई जगह वो सीवर की लाइन में मिक्स हो गयी है, इस कारण पानी जब भी आता है तो गंदा और बदबूदार.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर जल बोर्ड और स्थानीय आप विधायक से कई बार शिकायत की लेकिन बस आश्वासन मिला, समस्या का समाधान नहीं हुआ. अंत मे थक हारकर 10-10 हजार रुपये खर्च कर लोग खुद ही पानी की लाइन ले रहे हैं. सीवर और पानी की लाइन डालने के चक्कर में निगम ने यहां की गालियां नहीं बनाई जिस कारण यहां पैदल चलना भी मुश्किल है. लोगों का कहना है कि चुनाव के वक्त नेताओं ने समस्या के समाधान के दावे किए लेकिन चुनाव बाद कोई सुनने वाला नहीं है. विधायक के नंबर पर फोन करने पर उनका फोन बंद मिला और पता चला कि वो दिल्ली से बाहर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.