ETV Bharat / city

मुंडका: बारिश के कारण दुकानों में भरा पानी, समस्या झेलने को मजबूर दुकानदार

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 5:18 PM IST

मुंडका के सोन पार्क इलाके में थोड़ी ही देर की बारिश के बाद दुकानों और सड़कों पर काफी पानी भर गया है. इससे इलाके में लोगों और काम-धंधे की रफ्तार थम गई. सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है.

Water filled in shops due to rain in Son Park area of Mundka
जलभराव सड़क पर जलभराव दुकानों में पानी मुंडका जलभराव सोन पार्क दिल्ली बारिश

नई दिल्ली: मुंडका के सोन पार्क इलाके में थोड़ी ही देर की बारिश के बाद भीषण जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. इसकी वजह से वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

'जलभराव के कारण चौपट हो रहा धंधा'

मेन रोड से लेकर सर्विस लेन तक भरा पानी

बारिश के बाद मेन रोड पर बारिश का पानी इस कदर भर गया है कि ऐसे में यहां से एक साथ दो गाड़ियों का निकल पाना संभव नहीं है. सर्विस लेन का भी यही हाल है, जहां काफी पानी जमा हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोगों को इन रास्तों से कहीं भी आने जाने में बहुत परेशानी होती है.

'जलभराव के कारण चौपट हो रहा धंधा'

बारिश होने के बाद सड़क किनारे बनी दुकानों में बुरी तरह पानी भर जाता है. जिस वजह से दुकानदार बारिश के अगले दिन आकर अपना काफी समय दुकान में भरा पानी निकालने में बर्बाद करते हैं. इस समस्या को लेकर एक मोटर मैकेनिक ने बताया कि पिछले कई सालों से यहां जलभराव की समस्या आ रही है. जिसका समाधान आज तक नहीं हो पाया.


इस वजह से एक तरफ उनका समय व्यर्थ होता है और दूसरी तरफ उनका धंधा भी चौपट होता जा रहा है. क्योंकि लॉकडाउन के बाद वैसे ही मार्केट में मंदी हैं और इसी बीच सड़क के साथ-साथ दुकान में जलभराव की समस्या ने उनकी परेशानियां और अधिक बढ़ा दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.