ETV Bharat / city

महावीर नगर में मनाया गया विश्वकर्मा पूजा, देखा गया कोरोना का असर

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 9:15 PM IST

विश्वकर्मा पूजा और ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में यह पूजा धूमधाम से मनाया गया. हालांकि कोरोना का असर विश्वकर्मा पूजा पर भी साफ दिखाई दे रहा था और लोगों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम था.

Vishwakarma Puja celebrated in Mahavir Nagar delhi
विश्वकर्मा पूजा

नई दिल्ली: राजधानी के अलग-अलग इलाकों में आज विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली के महावीर नगर इलाके में भी विश्वकर्मा पूजा की मूर्ति की स्थापना की गई. साथ ही मूर्ति की पूजा अर्चना भी हुई. इस दौरान कोरोना का असर साफ तौर पर पूजा पर भी दिखाई दे रहा था.

महावीर नगर में मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

हालांकि इस कोरोना संकट में हर एक त्यौहार प्रभावित हो रहे हैं और विश्वकर्मा पूजा भी इससे अछूता नहीं दिखाई दे रहा था. लोगों की संख्या कम ही थी, जबकि आयोजक के अनुसार पिछले साल तक इस मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा होते थे, लेकिन इस बार उन्होंने अधिकतर लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से जुटने दिया और सिर्फ परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं. वहीं पूजा के दौरान भोजपुरी भक्ति और लोकगीतों से माहौल बिल्कुल पूर्वांचली लग रहा था.



2 साल से मना रहे विश्वकर्मा पूजा

यहां आसपास रहने वाले बिहार और वेस्टर्न यूपी के लोगों की अच्छी खासी तादाद है और कुछ साल पहले तक विश्वकर्मा पूजा दिल्ली में बहुत कम ही जगहों पर होती थी, लेकिन अब यहां भी ये पूजा धूमधाम से मनाया जाने लगा और महावीर नगर में रहने वाले लोग तो 22 सालों से इस पूजा का आयोजन कर रहे हैं और शुक्रवार को पूजा की समाप्ति पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.