ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस के युवा फाउंडेशन ने वर्चुअल जॉब फेयर का किया आयोजन

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 5:15 PM IST

गरीब छात्रों और किसी वजह से अपराध की दुनिया में कदम रख चुके नाबालिग बच्चों को नौकरी देने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस ने तीन दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया. जिसमें करीब 600 छात्र-छात्राओं के भाग लेने की उम्मीद है.

virtual Job fair organized by delhi police
वर्चुअल जॉब फेयर का आयोजन

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस युवा फाउंडेशन संस्था की ओर से सिविल लाइन में तीन दिवसीय जॉब वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप के माध्यम से गरीब छात्रों और नाबालिग जो किसी वजह से अपराध की दुनिया में आ गये, उन्हें नौकरी दिलवाने की कोशिश की जा रही है.

वर्चुअल जॉब फेयर का आयोजन.

बता दें कि दिल्ली पुलिस पिछले तीन सालों से इस तरह के आयोजन को युवा फाउंडेशन के माध्यम से कर रही है और जिसमें छात्रों को नौकरी भी मिली है. साथ ही कुछ नाबालिग बच्चे भी अपराध की दुनिया से बाहर हुए हैं वो नौकरी कर अपने परिवार की गुजर बसर अच्छे से कर रहे हैं..

उत्तरी जिले के डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि जॉब फेयर का आयोजन साउदर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी देवेश श्रीवास्तव ने वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर एडिशनल डीसीपी चंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे. इसमें पांच जिलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, अगले तीन दिनों तक इसमें करीब 600 छात्र-छात्राओं के भाग लेने की उम्मीद है.

वर्चुअल जॉब फेयर का आयोजन.

तीन दिनों तक चलेगी कार्यशाला

अपना इंटरव्यू दे चुके छात्र रवि कुमार ने बताया कि वह उत्तरी जिले के मजनू टीला झुग्गी इलाके में रहते हैं. फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे है. दिल्ली पुलिस की युवा फाउंडेशन के माध्यम से 6 महीने का कोर्स करने के बाद वो इंटरव्यू देने पहुंचे. जहां उम्मीद है कि अच्छी नौकरी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.