ETV Bharat / city

बच्चों को हो रहा बुखार तो ना घबराएं अभिभावक, डॉक्टर ने दी ये खास सलाह

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 1:44 PM IST

तीसरी लहर की आशंका के बीच बढ़ रहे वायरल बुखार से लोगों में डर फैल रहा है. इसे लेकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सही उपचार और डॉक्टर के परामर्श की जरूरत है.

viral fever cases increasing in delhi
बच्चों को हो रहा बुखार तो ना घबराएं माता

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित पूरे भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका अभी बनी हुई है. लोगों को डर है कि तीसरी लहर कभी भी भारत में दस्तक दे सकती है. जानकारों की मानें तो तीसरी लहर में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे प्रभावित हो सकते हैं. यही वजह है कि बच्चों के माता-पिता इन दिनों तेजी से फैल रहे वायरल सीजनल बुखार की वजह से डरे हुए हैं.

इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बुराड़ी के कपिल हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से बात की. उनका कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल बच्चों में वायरल सीजनल बुखार तेजी से फैल रहा है. साथ ही अन्य मरीजों की संख्या भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. वहीं लोगों का कहना है कि मामूली बुखार होने पर भी वह, डॉक्टर से सलाह लेने की कोशिश करते हैं.

बच्चों को हो रहा बुखार तो ना घबराएं माता

ये भी पढ़ेंः- कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को कितना खतरा?, बता रहे हैं डॉ. संजय राय

डॉक्टर ने कहा कि बुखार होने पर लोगों को डरने की नहीं, बल्कि जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेने की जरूरत है. साथ ही मौसम के बदलाव की वजह से भी बच्चों के अंदर बुखार हो रहा हैं. डॉक्टर की तरफ से कुछ सलाह भी दी गई है, जिससे सीजनल बुखार होने पर क्या सावधानी बरतनी चाहिए और बच्चों का ध्यान कैसे रखा जाना चाहिए.

बच्चों को ठंडा पानी पीने से रोकना, ठंडी चीजें जैसे- आइसक्रीम कोल्ड ड्रिंक पीने से रोकना, बारिश में भीगने से रोकना, मौसम परिवर्तन होते समय एसी का इस्तेमाल कम करना. इन सभी उपायों से वायरल बुखार को रोका जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.