ETV Bharat / city

शाहदरा में याैन शाेषण पीड़िता के सुसाइड की खबर को पुलिस ने बताया फर्जी

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 2:20 PM IST

कस्तूरबा नगर में यौन शोषण की पीड़िता सकुशल और सुरक्षित है. शाहदरा पुलिस ने उसकी आत्महत्या की खबर काे फर्जी बताया.

शाहदरा
शाहदरा

नई दिल्लीः शाहदरा जिला के विवेक विहार थाना अंतर्गत कस्तूरबा नगर में यौन शोषण पीड़िता के कथित रूप से आत्महत्या करने की खबर काे शाहदरा जिला पुलिस ने फर्जी बताया है. शाहदरा जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लड़की पूरी तरीके से सकुशल और सुरक्षित है. बता दें कि लड़की के साथ यौन शोषण और उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने FIR में दर्ज सभी आरोपियों को पकड़ लिया है.

इनमें आठ महिलाएं और तीन नाबालिग लड़के शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवती के अपहरण में इस्तेमाल किये गये ऑटो काे भी बरामद कर लिया है. मामले में आगे की जांच के लिए एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन शहादरा जिला के कस्तूरबा नगर में महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था.

डीसीपी की चेतावनी.

इसे भी पढ़ेंः Shahdara Gangrape Case:दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर की आर्थिक मदद

कस्तूरबा नगर में महिला का अपहरण कर तीन लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया था. जब वे उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे, तभी वहां मौजूद महिलाएं पुरुषों को उसके साथ दुष्कर्म करने के लिए उकसा रही थीं. पीड़िता को बेरहमी से पीटा गया. उसका सिर मुंडवाने के बाद चेहरे पर कालिख पाेती और उसे चप्पल और जूतों की माला पहनाकर पड़ोस में घुमाया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jan 31, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.