ETV Bharat / city

BMW कार से चलने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, लेडी डॉक्टर समेत कई महिलाओं से ठगी का आरोप

author img

By

Published : May 13, 2022, 3:33 PM IST

एक प्रसिद्ध मैरेज साइट पर अपना फर्जी प्रोफाइल बनाकर कामकाजी महिलाओं व हाई प्रोफाइल लड़कियों को टारगेट करने वाले शातिर ठग को साउथ डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान फरहान ताहिर के रूप में हुई है. महज 12वीं पास आरोपी छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. BMW कार से चलने वाला यह शातिर आरोपी महंगे होटलों में ठहरता है.

Vicious thug driven by BMW car arrested accused of cheating many women including lady doctor
Vicious thug driven by BMW car arrested accused of cheating many women including lady doctor

नई दिल्ली : एक प्रसिद्ध मैरेज साइट पर अपना फर्जी प्रोफाइल बनाकर कामकाजी महिलाओं व हाई प्रोफाइल लड़कियों को टारगेट करने वाले शातिर ठग को साउथ डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान फरहान ताहिर के रूप में हुई है. महज 12वीं पास आरोपी छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. BMW कार से चलने वाला यह शातिर आरोपी महंगे होटलों में ठहरता है. हाई प्रोफाइल महिलाओं को यह ठगी का शिकार बनाता है.



इस चीटर की शिकार दिल्ली के एक बड़े हॉस्पिटल में कार्यरत महिला डॉक्टर हुई. उसने 26 मार्च को इसकी कम्प्लेन दी थी. उसकी शिकायत पर जांच के लिए डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन की देखरेख में एडिशनल डीसीपी पवन कुमार, एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार, साइबर पुलिस स्टेशन इंचार्ज अरुण कुमार वर्मा, जांच अधिकारी संजय सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र और लेडी कांस्टेबल राजू की एक टीम बनाई.

BMW कार से चलने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, लेडी डॉक्टर समेत कई महिलाओं से ठगी का आरोप

लगातार 18 दिन के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. पता चला है कि आरोपी उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, केरल, कर्नाटका, उड़ीसा समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा स्टेट की महिलाओं को टारगेट कर चुका है.

Vicious thug driven by BMW car arrested accused of cheating many women including lady doctor
BMW कार से चलने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, लेडी डॉक्टर समेत कई महिलाओं से ठगी का आरोप



आरोपी खुद को एक टॉप क्लास बिजनेसमैन बताता है. महिलाओं और लड़कियों को झांसे में लेकर यह ठगी को अंजाम देता था. मोटी रकम ऐंठने के बाद यह अपने नंबर बंद कर लेता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.