ETV Bharat / city

घोड़े वाला मंदिर के पास शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और तीन मोबाइल फोन बरामद

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:48 PM IST

वेस्ट दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी और लूटे गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

Vicious crook arrested near Ghodewala temple, stolen scooty and three mobile phones recovered
घोड़े वाला मंदिर के पास शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और तीन मोबाइल फोन बरामद

नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. दरअसल 12 दिसंबर को स्पेशल स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश को जानकारी मिली थी कि वेस्ट दिल्ली का शातिर बदमाश कपिल चोरी के मोबाइल फोन और अन्य सामान बेचने के लिए घोड़े वाला मंदिर इलाके में आने वाला है.

एसीपी जगपाल ने इंस्पेक्टर नीरज कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित किया. शातिर बदमाश को पकड़ने की तैयारी में पुलिस टीम लगा दी गई. घोड़े वाला मंदिर के पास ट्रैप लगाए बैठी पुलिस टीम ने शातिर बदमाश के पहुंचते ही इंफॉर्मर के एक इशारे पर दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी और लूटे गए तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए. गिरफ्तार आरोपी कपिल पहाड़गंज के मोतिया खान इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. कपिल का एक ठिकाना रघुबीर नगर इलाके में भी बताया जा रहा है.

वेस्ट दिल्ली : स्पेशल स्टाफ टीम ने शातिर बदमाश कपिल को गिरफ्तार किया, चोरी की स्कूटी, 3 मोबाइल फोन बरामद

इसे भी पढ़ें : दिल्ली सरकार के CCTV चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने स्ट्रीट क्राइम रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से थाना व चौकियों के अलावा जो भी सहयोगी एजेंसियां हैं. सभी को सक्रिय अपराधियों की धड़पकड़ के लिए मुस्तैद कर दिया गया है. पड़ताल में मिली जानकारी के अनुसार पहले से आरोपी कपिल पर दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं. स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.