ETV Bharat / city

लीकेज रोकना और रेवेन्यू बढ़ाना पहली प्राथमिकता : वीर सिंह पंवार

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 4:00 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 11:20 AM IST

veer singh panwar reaction over
लीकेज रोकना और रेवेन्यू बढ़ाना पहली प्राथमिकता

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीर सिंह पंवार का कहना है कि भाजपा शासित नगर निगम में इंस्पेक्टर राज को खत्म कर दिया गया है. निगम की सारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है. अब कोई भी लाइसेंस ऑनलाइन ले सकता है.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीर सिंह पंवार ने ईटीवी भारत से कहा कि उनकी प्राथमिकता लीकेज को रोकना और निगम की आर्थिक स्थिति को सुधारना है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम का वर्किंग कल्चर ठीक नहीं है. उसमें सुधार की जरूरत है. इसके लिए उनका प्रयास रहेगा कि वर्किंग कल्चर जनता के अनुरूप हो और जनता को आसानी से सुविधाएं मिले.


बीएस पंवार ने कहा कि अब तक के 4 साल के कार्यकाल में वह दो बार शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी चेयरमैन और दो बार डेम्स कमेटी के चेयरमैन रहे हैं. ऐसे में उन्हें नगर निगम के कामकाज की पूरी जानकारी है. जिसका लाभ उन्हें स्थाई समिति के कामकाज को देखने में मिलेगा.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीर सिंह पंवार


पंवार ने कहा कि जनता पर बिना बोझ डाले रेवेन्यू बढ़ाया जाए. इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. दिल्ली सरकार से निगम का बकाया मांगा जाएगा. इसके लिए वह खुद अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने का प्रयास करेंगे. नवनिर्वाचित चेयरमैन ने कहा कि निगम का हक है कि उसे उसका ग्लोबल शेयर मिले. जिसे दिल्ली सरकार को देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : निगम की बैठक में BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, आप पार्षद ने लगाया बदतमीजी का आरोप

कूड़ा निस्तारण का काम प्राइवेट कंपनी को दिए जाने पर पंवार ने कहा कि इसे लागू करना जरूरी था. केंद्र सरकार के निर्देश पर डोर टू डोर योजना लाई गई है. शुरुआत में हर योजना में विकृति आती है. इसमें भी आ रही है, जिसे दूर कर लिया जाएगा. कंपनी पर पूरा दबाव है कि वह इसे अच्छे से लागू करे. जिसका प्रयास कंपनी की तरफ से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : टिकटिंग ऐप से टिकट बुक करने पर यात्रियों को मिलेगी 10 फीसदी की छूट

वीर सिंह पंवार ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम में इंस्पेक्टर राज खत्म कर दिया गया है. निगम की सारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है अब कोई भी लाइसेंस ऑनलाइन ले सकता है. इस तरीके की तमाम योजनाएं नगर निगम में लाई गई है. इसका फायदा उन्हें आने वाले चुनाव में मिलेगा. जनता एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताएगी.

Last Updated :Aug 16, 2021, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.