ETV Bharat / city

The Kashmir Files: लोगों ने फ्री में देखी मूवी, 'भारत माता की जय' के लगाए नारे

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 9:34 AM IST

दिल्ली के वसंतकुंज से भाजपा पार्षद ने 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी के लिए पुरे सिनेमा हॉल को बुक कर लिया. भाजपा पार्षद ने करीब 50 लोगों को यह मूवी फ्री में दिखाई. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

'भारत माता की जय' के लगाए नारे
'भारत माता की जय' के लगाए नारे

नई दिल्ली: बॉलिवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्साह है. यह मूवी इन दिनों लगातार हर एक व्यक्ति के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस मूवी में 1990 में कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचार को दिखाया गया है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस फिल्म की कहानी से रूबरू कराने के लिए वसंतकुंज से भाजपा पार्षद ने करीब 50 लोगों को यह मूवी फ्री में दिखाई है.

वसंतकुंज से भाजपा पार्षद मनोज महलावत ने DLF Mall के PVR में पुरे सिनेमा हॉल को बुक कर करीब 50 लोगों को 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी दिखाई. इस दौरान लोगों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

'भारत माता की जय' के लगाए नारे

बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी रिलीज होने के बाद से ही विवाद के घेरे में है. देश में कई जगह इस फिल्म का भारी विरोध हो रहा है. वहीं कई संगठन और कुछ राजनीतिक पार्टियां इस मूवी के समर्थन में खड़ी हैं. साथ ही कई राज्य सरकारों ने इस मूवी को टेक्स फ्री भी कर दिया है. वहीं पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म का जिक्र किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.