ETV Bharat / city

वंदे भारतम ग्रैंड फिनाले का आयोजन, मीनाक्षी लेखी ने की शिरकत

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 9:57 PM IST

Vande Bharatam Grand Finale organized at Jawaharlal Nehru Stadium in delhi
Vande Bharatam Grand Finale organized at Jawaharlal Nehru Stadium in delhi

आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत 'वंदे भारतम् कार्यक्रम (Vande Bharatam Nritya Utsav) के ग्रैंड फिनाले का आयोजन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने शिरकत की.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में वंदे भारतम कार्यक्रम (Vande Bharatam program) का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का आज ग्रैंड फिनाले था, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागियों ने नृत्य कर अपनी प्रस्तुति पेश की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे डांस प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया.

यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से आयोजित किया गया और यह कार्यक्रम देर रात 10:00 बजे तक चला. कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार की झांकी भी दिखाई गई. इसके साथ ही युवा प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों को अपनी प्रतिभा दिखाकर मंत्रमुग्ध कर दिया.

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'वंदे भारतम् कार्यक्रम का आयोजन

वंदे भारतम ग्रैंड फिनाले 2021 (Vande Bharatam Grand Finale 2021) का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया था, इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में भारत की संस्कृति की दिखाए गाया.

इस कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Minister Meenakshi Lekhi) ने कहा कि आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम लोगों से भरा हुआ है. यहां देश के अलग-अलग राज्यों से लोग आए हैं, जहां भारतीय संस्कृति को दिखाया गया. भारतीय संस्कृति आज भी अपने आप में एक मिसाल है.

यह भी पढ़ें- Azadi ka Amrit Mahotsav : नृत्य उत्सव के ग्रैंड फिनाले में बिखरे राजस्थानी संस्कृति के चटख रंग

मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही इस कार्यक्रम की शुरुआत कर दी थी. यहां आने वाले प्रतिभागियों को 26 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. विजेताओं को ट्रॉफी भी दी जाएगी.

इस कार्यक्रम में पहुंचे नई दिल्ली जिले के जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा (Prashant Sharma) ने बताया कि आज यहां वंदे भारतम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां देश की संस्कृति को दिखाया जा रहा है. विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी यहां नृत्य करने और अपनी कला का प्रदर्शन करने आए हैं. अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 26 जनवरी को भी प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.