ETV Bharat / city

दिल्ली में एक दिन से कम का वैक्सीन स्टॉक, उपमुख्यमंत्री ने की सप्लाई की अपील

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 8:02 PM IST

दिल्ली में वैक्सीन का स्टॉक फिर से खत्म होने के कगार पर है और इसके कारण वैक्सीनेशन के आंकड़े में भी कमी आ रही है. बीते हफ्ते हर दिन दो लाख को पार करने वाला वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब घटकर 80 हजार पर आ गया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से वैक्सीन सप्लाई की अपील की है.

manish sisodia
मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब फिर से नीचे आने लगा है. बीते 24 घंटे के दौरान 80,841 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. आपको बता दें कि बीते दो हफ्ते में यह आंकड़ा कई दिन 2 लाख के पार गया था. 27 जून को रिकॉर्ड 2.07 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी, लेकिन अब वैक्सीनेशन के आंकड़े में फिर से कमी आने लगी है.


दिल्ली में अब एक दिन से भी कम की वैक्सीन बची है और इसे लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से अपील की है कि जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए. उपमुख्यमंत्री ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, ' दिल्ली में पिछले 2 हफ्ते में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का काम चला, लेकिन फिलहाल दिल्ली में वैक्सीन खत्म है और केंद्र से सप्लाई नहीं आ रही.

deputy cm sisodia tweet
डिप्टी सीएम सिसोदिया का ट्वीट

ये भी पढ़ें: Delhi Vaccine Shortage: सोमनाथ भारती ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, पूछा-हमारे टीके कहां हैं?


मनीष सिसोदिया ने लिखा है, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली वालों की जरूरत के हिसाब से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए. आपको बता दें कि दिल्ली को अब तक कुल 81,73,310 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इसमें को-वैक्सीन के 22,76,340 और कोविशील्ड के 58,96,970 डोज शामिल हैं. वहीं अभी कुल 2.83 लाख डोज वैक्सीन उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: ये लापरवाही लेगी जान! पहले को-वैक्सीन फिर लगा कोविशील्ड



मंगलवार को जिन 80 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. उनमें से 51,728 को पहली डोज और 29,113 को दूसरी वैक्सीन डोज लगाई गई. इस वैक्सीनेशन में 18+ की बड़ी भागीदारी रही. वैक्सीनेशन के कुल आंकड़े में से 46,637 लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18-44 साल है. आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 763 सेंटर्स की 1374 साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.