ETV Bharat / city

बुद्ध विहार में RWA ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 7:59 PM IST

वैक्सीनेशन कैंप
वैक्सीनेशन कैंप

दिल्ली में कोरोना वायरस (corona virus in delhi) के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान पर जोर देते हुए बुध विहार में आरडब्ल्यूए ने वैक्सीनेशन कैप का आयोजन किया. कैंप के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का काम किया गया.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन बड़ी तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है. दिल्ली में बढ़ते संक्रमण दर को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. इसी को देखते हुए दिल्ली में अब वैक्सिनेशन पर विशेषतौर पर ध्यान दिया जा रहा है. तमाम सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के बुध विहार इलाके में स्थानीय आरडब्ल्यूए द्वारा भी कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए वैक्सिनेशन कैंप लगाया गया. कैंप के दौरान कैंप में प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा निशुल्क लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी गई.

आरडब्ल्यूए द्वारा इस कैंप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया गया. बुध विहार विकास समिति के अध्यक्ष विकास गोयल ने बताया कि जब से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से ही बुध विहार विकास समिति द्वारा जगह जगह कैंप लगाया जा रहा है, ताकि लोगों को घर के नजदीक ही वैक्सीनेशन की सुविधा मिल सके और जल्द से जल्द पूरे बुध विहार के निवासियों को वैक्सीनेट किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में इकलौता हथियार है वैक्सीनेशन और इसी मकसद से यह कैंप लगाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय निवासियों ने भी आरडब्ल्यूए के इस कदम की जमकर सराहना की.

वैक्सीनेशन कैंप

इसे भी पढ़ें: #DelhiNightCurfew: राजधानी दिल्ली के नाइट कर्फ्यू की ग्राउंड रिपोर्ट

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है. इसी का नतीजा है कि दिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू की भी घोषणा कर दी गई है. ऐसे में दिल्ली में इस वायरस से निपटने के लिए अब आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अपील की जा रही है, ताकि सभी मिलकर इस वायरस से डटकर एकजुट होकर मुकाबला कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.