ETV Bharat / city

घरों में करता था सेंधमारी, गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 4:43 PM IST

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में उत्तम नगर पुलिस ने इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक सेंधमार बदमाश को गिरफ्तार किया है.

उत्तम नगर पुलिस गिरफ्तार सेंधमार, गोल्ड जेवर बरामद
उत्तम नगर पुलिस गिरफ्तार सेंधमार, गोल्ड जेवर बरामद

नई दिल्ली : उत्तम नगर पुलिस ने इलाके में सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान दीपक के रूप में हुई है. यह उत्तम नगर के हस्तसाल स्थित पीपल चौक का रहने वाला है.

द्वारका जिला के एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से सोने के जेवर बरामद हुए हैं, जिसमें एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमके, एक जोड़ी नोजपिन, एक जोड़ी टॉप, दो जोड़ी चांदी के कंगन, नौ जोड़ी बिछुआ, एक कलाईबंद, चार जोड़ी पायल, एक गैस सिलेंडर और पूजा के समय पहने जाने वाले कपड़े बरामद किए गए हैं. इसकी गिरफ्तारी से उत्तम नगर थाने में दर्ज सेंधमारियों के चार मामलों का खुलासा हुआ है.

घरों में सेंधमारी वारदात को देता था अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, इलाक़े में हो रहे लगातार सेंधमारियों को देखते हुए, एसीपी डाबड़ी की देखरेख में SHO उत्तम नगर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर गोविंद, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल, कॉन्स्टेबल राजपाल और राम प्रसाद की टीम का गठन कर जांच में लगाया गया था. पुलिस टीम उपलब्ध जानकारियों और CCTV फुटेजों को खंगाल कर संदिग्ध आरोपी की तलाश में लग गई. जगह-जगह जांच और पेट्रोलिंग कर इसकी तलाश में जुटी पुलिस टीम जब हस्तसाल के 40 फूटा रोड स्थित तिकोना पार्क के पास पहुंची, तो उनकी नजर पार्क में बैठे संदिग्ध पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा. इस पर पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपी ने वारदातों में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकारी. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अलग-अलग घरों से चोरी किए गए गोल्ड और सिल्वर की आभूषण, एक गैस सिलेंडर और वारदात में के दौरान आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किए हैं. पुलिस ने इन मामलों में आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक कितने अपराध किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.