ETV Bharat / city

EDMC के बजट सत्र में मेयर पर फेंके गए जूठे ग्लास और खाने के पैकेट

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 7:22 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation budget session) के वित्त वर्ष 2021-22 के संशाेधित बजट अनुमान और आगामी वित्त वर्ष 2022-23 का अनुमानित बजट विपक्ष के हंगामे के बीच पास हो गया. इस दाैरान विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की मर्यादा तार तार हाे गयी.

EDMC में हंगामा.
EDMC में हंगामा.

नई दिल्लीः EDMC की विशेष बैठक (East Delhi Municipal Corporation budget session) में मंगलवार काे जैसे ही नेता सदन ने अपना बजट अभिभाषण शुरू किया नेता विपक्ष मनोज त्यागी अपने स्थान पर खड़े होकर एक अधिकारी को हटाने की मांग करते हुए आराेप लगाया कि सत्ता पक्ष ने संरक्षण दे रखा है. मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बजट बैठक में दूसरा मुद्दा नहीं रखें. इस पर उत्तेजित मनोज त्यागी पार्षदों के साथ बेल में आ गए और हंगामा करने लगे.

इस बीच महापौर की इजाज़त से नेता सदन ने बजट अभिभाषण शुरू किया. विपक्षी पार्षद महापौर के आसन पर चढ़ गए और मेयर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान स्थायी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह पंवार, पूर्व स्थायी समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर और आप पार्षद विजय कुमार के बीच हाथापाई भी हुई. आरोप है कि आप पार्षदों ने मेयर की आसन की तरफ जूठा ग्लास और खाने का पैकेट भी (Uproar in East Delhi Municipal Corporation budget session) फेंका.

EDMC के बजट सत्र में हंगामा.

इसे भी पढ़ेंः प्रदूषण पर वार, NDMC का ई-स्कूटर स्टेशन हो रहा है तैयार !


नेता सदन सतपाल सिंह ने कहा कि विपक्ष ने आज सदन की बैठक में लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़ दिया. विपक्षी पार्षदों ने मेयर के ऊपर जूठे ग्लास, खाने और पेपर को फेंका. साथ ही नेता विपक्ष ने मेयर के डेस्क पर लात मारी. सतपाल सिंह ने बताया कि आगामी बजट में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है और ना ही पुराने टैक्स में वृद्धि की गई है. आम आदमी छोड़कर बीजेपी शामिल हुए मनोनीत निगम पार्षद रामराज तिवारी ने कहा कि जिस तरीके की हरकत आप पार्षदों ने की है उससे जाहिर होता है कि उनका मानसिक संतुलन खो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.