ETV Bharat / city

प्रयागराज से पकड़ा गया ओसामा का चाचा, विदेश भेजने के लिए फंडिंग का आरोप

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 6:54 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संदिग्ध आतंकी ओसामा के चाचा को प्रयागराज से हिरासत में लिया है. उसको दिल्ली लाने के बाद ओसामा के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.

UP Police detains suspect Osama's uncle from Prayagraj
प्रयागराज से पकड़ा गया ओसामा का चाचा

नई दिल्ली: स्पेशल सेल द्वारा संदिग्ध आतंकी ओसामा के रिश्तेदारों की तलाश करने का बड़ा असर हुआ है. यूपी पुलिस ने प्रयागराज से उसके चाचा को हिरासत में ले लिया है, जिसको स्पेशल सेल तलाश रही थी. यह जानकारी यूपी पुलिस की तरफ से स्पेशल सेल को दी गई है जिसके बाद उनकी टीम यूपी के लिए रवाना हो गई है. उसे दिल्ली लाने के बाद ओसामा के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी.

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को स्पेशल सेल ने अलग-अलग जगहों से छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनमें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया ओसामा भी शामिल है जो पाकिस्तान में प्रशिक्षण लेकर आया था. वहां पर हथियार चलाने से लेकर बम बनाने का प्रशिक्षण उसे दिया गया था. बीते अप्रैल माह में वह मस्कट के रास्ते पाकिस्तान इस प्रशिक्षण के लिए गया था. यह खुलासा पुलिस के समक्ष उसने किया था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि इसके लिए उसके पिता और चाचा ने उसे आर्थिक मदद दी थी. इस खुलासे के बाद से इनकी तलाश चल रही थी. पुलिस ने इनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया था.

शुक्रवार शाम को यूपी पुलिस ने आईएसआई और अंडरवर्ल्ड टेरर मॉड्यूल से जुड़े हुमैदुर रहमान को पकड़ने का दावा किया है जो ओसामा का चाचा है. प्रयागराज से पकड़ा गया हुमैदुर रहमान लखनऊ लाया जा रहा है, जहां से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम उसको दिल्ली लाएगी. सूत्रों का कहना है कि स्पेशल सेल उसकी कस्टडी लेकर आगे की पूछताछ दिल्ली में करेगी. आरोप है कि उसने गिरफ्तार आतंकी जिशान और ओसामा को पाकिस्तान ट्रेनिंग के लिए भेजने में मदद की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.