ETV Bharat / city

DCP ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में सामाजिक दूरी के पालन के लिए अनूठी पहल

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 2:52 PM IST

delhi corona
मीटिंग हॉल में डू नॉट सीट का पोस्टर

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली पुलिस के सीनियर ऑफिसरों के साथ-साथ बड़ी संख्या मे जवान भी संक्रमित हुए हैं. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने कई सारे ऐतिहातन कदम उठाए हैं.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (coronavirus in delhi) के कारण दिल्ली पुलिस (Delhi Police corona positive) के जवान काफी संख्या में संक्रमित हुए हैं. इसको लेकर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में बड़ा कदम उठाया गया है. यह तस्वीर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल की है. एक प्रेस वार्ता में कॉन्फ्रेंस हॉल में कोविड गाइडलाइंस (covid guidelines in dcp office) के मद्देनजर बहुत बढ़िया अरेंजमेंट की गई है.

DCP ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में सोशल डिस्टेंस (social distancing arrangemen) के मद्देनजर कुर्सियों पर डू नॉट सीट का पोस्टर लगा दिया गया है. साथ ही इस कॉन्फ्रेंस हॉल में चाहे प्रेस वार्ता हो या फिर दिल्ली पुलिस के स्टाफ की मीटिंग, सीट से ज्यादा लोगों को अंदर आने की अनुमति नहीं है.

कोरोना के मामले पर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP की प्रक्रिया

वहीं, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP ने बताया कोरोना संक्रमण की यह लहर बेहद संकट का समय है. इससे दिल्ली पुलिस के जवान भी काफी ज्यादा संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. उन जवानों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इलाके में कई डॉक्टरों के अलावा हॉस्पिटल में भी दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए अलग से इमरजेंसी अरेंजमेंट की गई है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1,626 नए केस

साउथ वेस्ट जिले के सभी थानों में सिंगल विंडो कंपेलनरों के लिए बनाया गया है. साथ ही जो स्टाफ कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. उन्हें घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है. इसके अलवा टेलीफोनिक वीडियो कॉल से डॉक्टर से सम्पर्क की व्यवस्था की गई है. दिल्ली में एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के 1700 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा दिल्‍ली में 750 से ज्‍यादा डॉक्‍टर भी कोविड पॉजिटिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.